spot_img
spot_img
Tuesday, January 28, 2025

अर्टिगा कार पर उड़ीसा से मध्य प्रदेश के छतरपुर अवैध गांजा ले जा रहे 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार…..

spot_img
Must Read

कार की डिक्की नीचे खुफिया बाक्स बनाकर की जा रही थी तस्करी, मुखबिर सूचना पर सारंगढ़ पुलिस की कार्रवाई….

आरोपियों से परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार और 5 लाख कीमत का 50 किलो गांजा जब्त, एनडीपीएस कार्यवाही….

 रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा गांजा तस्करों पर पैनी नजर रखे हुए हैं । थाना प्रभारी द्वारा अवैध गांजे की तस्करी रोकने मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ को सक्रिय कर सूचनाएं एकत्रित करने तैनात किया गया है । इसी क्रम में आज  दिनांक 22/07/2022 के 
दोपहर ग्राम दनसरा वन विभाग बेरियर के पास सारंगढ़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर नाकेबंदी कर गांजा रेड कार्रवाई किया 
गया । पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार चिन्हित आर्टिका कार एमपी -20- सी.डी. 5947 को बरगढ़ उड़ीसा से आते समय रोका गया जिसको बारीकी से चेक करने पर गांजा तस्कर कार की डिक्की के नीचे खुफिया केबिननुमा बॉक्स बनाकर रखे थे जिसमें उनके द्वारा गांजा के पैकेट छिपाकर तस्करी किया जा रहा था ।  पूछताछ में आरोपीगण अपना नाम (1) आशीष गोस्वामी पिता राजेंद्र गोस्वामी 33 वर्ष निवासी दूधनाथ कॉलोनी गायत्री मंदिर के पास संस्कार वाटिका थाना सिटी कोतवाली छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश (2) लखन राकेसिया पिता जगदीश राकेसिया उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 32 संस्कार वाटिका के पीछे छतरपुर थाना छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश बताये और गांजा को बरगढ़ ओडिसा से छतरपुर(MP) लेकर जाना बताया गया । आरोपियों के कब्जे से पैकेटों में लिपटा 50 किलो गांजा कीमती ₹5,00,000 एवं आर्टिका वाहन क्रमांक एमपी 20 सी.डी. 5947 कीमती ₹7,00,000 जुमला 12,00,000 रुपए की संपत्ति जप्त कर आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में 20 (B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव के साथ गांजा रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक राजेश राठिया, प्रमोद पटेल, जयराम साहू और जगजीवन खुंटे की अहम भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मना 76वॉ गणतंत्र पर्व

जिंदल पावर एक जिम्मेदार आर्गेनाइजेशन, जो राष्ट्र निर्माण के सदैव कटिबद्ध तमनारः जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 76वाँ गणतंत्र दिवस...

More Articles Like This

error: Content is protected !!