रायगढ़ / बुधवार की सुबह लैलूंगा से रायगढ़ की ओर आ रही यात्री बस जो काफी संख्या में मुसाफिरों से भरी हुई थी वही घरघोड़ा थाना क्षेत्र चारभाठा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना आज सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है।

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोड़ा थाना प्रभारी सहित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी घायलों को घरघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस के सहयोग से सभी आहतो को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा है।

इस दर्दनाक दुर्घटना में दो की मौके पर मौत हो गई है जिसमें दोनों ही पुरुष बताए जा रहे हैं। जहां छह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें रायगढ़ रेफर किया जा रहा है।

बस ड्राइवर की लापरवाही
गौरतलब हो कि सिटी बस के परखच्चे उड़ गए हैं तो बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही से यह दुर्घटना हुआ है।







