spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

भूपेश बघेल से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को बढ़ाने की मांग…अनिल चीकू

spot_img
Must Read

6 बिंदुओं का पत्र भेजा अनिल चीकू ने….

रायगढ़।चिरायु जीवन प्रदान करने के लिए स्वास्थ सुविधाओं में वृद्धि का प्रयास होने से जनता को लाभ प्राप्त होता है।जिसके लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सदैव प्रयासरत है इसी तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्माण के प्रणेता डॉ खूबचंद बघेल जी की स्मृति में आरंभ हुई स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर के निवासियों को मिल रहा है।रायगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज में भी सुविधाओं में इजाफा नितांत आवश्यक है।
कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 6 बिंदु का पत्र प्रेषित करके मांग की है,जिसमें प्रमुख रुप से एमबीबीएस की60सीटों से बढ़ाकर100सीट करवाने के लिए जिसमें पीजी की सीटों की वृद्धि के लिए मेडिकल कॉलेज में संपूर्ण रूप से सभी पदों की पदस्थापना किए जाने से पीजी की सीटों में वृद्धि होने की परिस्थिति बनेगी,मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में न्यूनतम दर की दवाई दुकान प्रारंभ करवाया जाए,इस प्रांगण में मरीजों के परिवारजनों को छाँव और बैठने के लिए स्थल निर्धारित करवाकर
शेड या भवन का निर्माण करवाया जाना चाहिए,इसके आस-पास की साफ-सफाई निरंतर हो,इस परिसर में इंडियन कॉफी हाउस या रेस्टोरेंट् की त्वरित स्थापना करवाई जाए,मेडिकल कॉलेज के आसपास की शासकीय भूमि में दुकानें बनाई जाए जिससे मरीजों तथा उनके परिवार जनों के रोजमर्रा की वस्तुएं तुरंत मिल सके और चुंकि यह मेडिकल कॉलेज शहर के बाहर और यहां पर्याप्त बसाहट नहीं है इसलिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करवाई जाए जिसमें मरीज और उसके परिवारजनों को सुरक्षा मिल सके।
कांग्रेस नेता अनिल चीकू ने इस पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुखिया से आग्रह किया कि उपरोक्त उपरोक्त मांगों को पूर्ण करवाने से सारंगढ़,सक्ति,जशपुर और महासमुंद जिले के कुछ क्षेत्रों के निवासियों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा और प्रदेश में स्वास्थ्य जीवन की कल्पना का स्वरूप साकार होगा इस पत्र की छाया प्रति जिले के कलेक्टर तारण सिन्हा को भी प्रेषित की गई है जिससे स्थानीय स्तर पर पूरी करने वाली मांगों का निराकरण त्वरित हो जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!