रायगढ़ / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड सीबीएसई नई दिल्ली के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है और इस वर्ष भी शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ का परीक्षा परिणाम शानदार रहते हुए शत प्रतिशत रहा विद्यालय के समस्त परीक्षार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं राहुल पैकरा 94.4% सोलंकी 91.4% यामिनी साहू 90.2% प्रेरणा 89.6% श्रेया पटेल 89.2% हर्ष कुमार चौहान 88.8% अनन्या सिंघानिया 86.6% लेख राम सिधार 86.4% कुशल सिंघानिया 86.4% खुशी पटेल 86.2% अंकों के साथ विद्यालय का गौरव बनाते हुए कठिन लक्ष्य प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों के बीच अधिकतम अंक प्राप्त करने को उत्साह देखा गया इसी उत्साह का परिणाम है कि इस वर्ष कई छात्रों ने कई विषयों में 80% से अधिक अंक लाकर उतरे हुए जो कि रायगढ़ जिले में ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में हमारे विद्यालय के लिए एक अतुलनीय उपलब्धि है।
विद्यार्थियों की इस बेहतरीन उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल डायरेक्टर श्री सहज अग्रवाल प्राचार्य डॉ सुकन्या घोष विश्वास तथा समस्त शिक्षकों ने उनका उत्साहवर्धन किया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।