spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

तमनार के विकास के लिए प्रतिबद्ध अदाणी फाउंडेशन…

spot_img
Must Read

2022-23 में करोड़ों रुपये के विकसकार्यों की आधारशिला रखी गई

रायगढ़; 8 मई 2023: किसी भी क्षेत्र के विकास और आत्मनिर्भरता की आधारशिला वहां की शिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य और खासकर अधोसंरचना विकास में निहित है। अदाणी फाउंडेशन ने इस सामाजिक पूंजी के निर्माण में अपनी प्रतिबद्धता को सामुदायिक भागीदारी के तहत सुनिश्चित किया है, और इसी का प्रभाव है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्‍न विकासखंड अब आत्‍मनिर्भरता की राह पर तेजी से अग्रसर होते दिख रहे हैं। फाउंडेशन द्वारा चलायी जाने वाली योजना का ही प्रभाव है कि रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में स्थित गारे पलमा – 3 तथा गारे पलमा – 2 परियोजना के अंतर्गत आने वाले 19 गांव अब एक प्रगतिशील समाज का हिस्सा बन गए हैं।

उल्लेखनिय है कि अदाणी फाउंडेशन के सामाजिक विकास मॉडल के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान मिलुपारा, ढोलनरा, रोडोपाली, खमरिया इत्यादि ग्रामों में कई विकास कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और अब कुछ ही दिनों के अंतराल में इनका फल भी मिलने लगा है।

पानी की किल्लत दूर करने तालाबों का कराया गहरीकरण

मिलूपारा व डोलेसरा में ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में तालाबों के सूख जाने के कारण रोजमर्रा के निस्तारिकरण के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता था। दोनों पंचायतों व ग्रामीणों द्वारा तालाबों के गहरीकरण की मांग को अदाणी फाउंडेशन ने संज्ञान में लेकर ग्राम मिलुपारा के अमरचुआ और ग्राम डोलसरा के पुरैनमुडा सहित दो

तालाबों का गहरीकरण कराया। वहीं क्षेत्र में पेयजल के लिए मिलुपारा व खम्हरिया में दो नए सबमर्सिबल पंप स्थापित किए गए। जबकि रोडोपाली गांव के स्कूली बच्चों और दीपापारा में रहने वाले लोगों के लिए पानी की सुविधा नहीं होने के कारण गर्मी आते ही पीने के पानी की समस्या बढ़ जाती थी। इसको देखते हुए स्कूल परिसर में अदाणी फाउंडेशन द्वारा दो नए बोरवेल ड्रिलिंग और सबमर्सिबल पंप को लगाया गया। साथ ही स्कूल की पानी टंकी का जीर्णोद्धार एवं दीपापारा स्थित पंचायत भवन के पास स्थित खराब बोरवेल की मरम्मत तथा पानी की टंकी को भी दुरुस्त किया।

आंगनबाड़ी व स्कूलों की जर्जर छतों और सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवनों का कराया नवनिर्माण

ग्राम रोदोपाली के सरपंच मुहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी व स्कूल की छत जर्जर होने से बच्चों व शिक्षकों को चोट लगने का खतरा बना रहता था। इसके मद्देनजर सरपंच व शिक्षकों के आग्रह पर अदाणी फाउंडेशन ने दोनों भवनों में नई छतों तथा परिसर के चारों ओर एक आंगन का निर्माण कराया। साथ ही साथ ग्राम पंचायत परिसर में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। सामुदायिक भवन के निर्माण से खम्हरिया में विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित करने में ग्रामीणों को होने वाली परेशानीयों से अब निजात मिल चुकी है।

बरसात में सुगम आवागमन के लिए बनवायी पक्की सड़कें

कुंजेमुरा, डोलेसरा और मिलूपारा में मुख्य सड़क कच्ची होने के कारण हर साल बरसात के मौसम में ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। गांव के प्रमुख नागरिकों व पंचायतों के अनुरोध पर अदाणी फाउंडेशन ने ग्राम डोलेसरा में 650 मीटर, कुंजेमुरा में 200 मीटर और मिलूपारा में 180 मीटर सहित बीते वित्त वर्ष में कुल 1030 मीटर लम्बी सीसी सड़क का निर्माण कराया। इससे इन गावों में अब बरसात में भी आवागमन सुलभ हो गया है।

सोलर लाइटों से रोशन किए गांव की सड़कें

रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर अत्यधिक अंधेरा होने के कारण ग्रामवासियों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अदाणी फाउन्डेशन द्वारा ग्राम सराईटोला एवं रोडोपली में 20 सोलर लाइटें लगाई गयी। इससे ग्रामीण अब रात में भी आना जाना कर रहे हैं।

देवस्थलों की सुरक्षा हेतु कराया फेंसिंग कार्य

रोडोपली देवस्थल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत के अनुरोध पर अदाणी फाउंडेशन ने चैन लिंक फेंसिंग एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये। अब भक्त बिना भय के गांव के देवालय में अराधना करते हैं।

खेलकूद के लिए मैदान कराये तैयार

सरिटोला, पाटा, करवाही एवं कुंजेमुरा में खेल के मैदानों के खुरदुरे होने के कारण युवाओं को खेलने में कठिनाई हो रही थी इस समस्या को देखते हुए इन चारों ग्रामों में खेल के मैदान का निर्माण एवं समतलीकरण के कार्य कराये गए। इस तरह इन ग्रामों के युवाओं को अब उनकी खेलकूद की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलने लगी है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!