spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

ऐतिहासिक बना बोरे बासी का पर्व- हजारों ने खाया बोरे बासी औऱ पताल चटनी

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

मेरा प्रिय व्यंजन बोरे बासी -आप भी जरूर खाएं-विधायक प्रकाश नायक

650 सफाईकर्मी एवं स्वच्छता दीदियों को उपहार भेंट कर किया गया सम्मान

छतीसगढ़ी परिधान में महापौर जानकी काट्जू रही आकर्षण का केंद्र

कांग्रेस की सरकार दे रही श्रम वीरों को उचित सम्मान-अनिल शुक्ला

संजय चौहान के गीतों से झूमते रहे लोग

रायगढ़ / छतीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप 1 मई श्रमिक दिवस के दिन नगर निगम प्रांगण उद्यान रायगढ़ में महापौर जानकी अमृत काट्जू के सौजन्य एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सभापति जयंत ठेठवार एवं जनप्रतिनिधियों ,कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ स्वच्छता दीदी सफाई कर्मी निगम परिवार
और शहरवासियों की गरिमामयी उपस्थिति में ऐतिहासिक रूप से मनाया गया सभी ने बोरे बासी पताल चटनी,चेंच भाजी अचार का स्वाद चखा।वही समस्त श्रमवीरों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
संगीतमय बोरे बासी त्यौहार श्रमिक दिवस महापौर जानकी कातजु के नेतृत्व में हजारों लोगों के लिए बोरे बासी पताल चटनी अचार चेंज भाजी चना की सब्जी व्यवस्था की गई आगंतुक जनप्रतिनिधि समाजसेवी सफाई कर्मी स्वच्छता दीदी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत शहरवासियों ने बोरे बासी और पताल चटनी का खूब आनंद लिया।


आयोजन की व्यवस्थाओं को देखकर हर किसी ने प्रशंसा किया और आराम से बैठकर बोरे बासी और पताल चटनी का मजा लिया।
छतीसगढ़ी संस्कृति परिधान में महापौर जानकी काट्जू ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया हर किसी ने उनके साथ फोटो और सेल्फी भी ली और भव्य कार्यक्रम की बधाई दी।
मंचासीन रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक ने समस्त उपस्थित जनों को श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए बोरे बासी और पताल चटनी खाने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने बताया कि बोरे बासी उनका प्रिय व्यंजनों में से एक है जिसे वे घर पर रोज खाते हैं उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने

छत्तीसगढ़िया संस्कृति के संरक्षण अंतर्गत छत्तीसगढ़ी व्यंजन बोरे बासी को स्थान दिलाया है जहां हमें छत्तीसगढ़िया होने का गर्व होता है उन्होंने यह भी बताया की छत्तीसगढ़ी संस्कृति के खेल बाटी भंवरा गिल्ली डंडा खो खो के भी संरक्षण और प्रचार प्रसार के लिए उनका सराहनीय पहल रहा,विधायक प्रकाश नायक ने श्रम वीरों को सम्मानित करते हुए बोरे बासी पर्व की बधाई दी। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने प्रखर उद्बोधन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस पहल को साधुवाद देते हुए सभी को बोरे बासी खाने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने यह बताया कि कांग्रेस की सरकार ही श्रमिकों को सही सम्मान और स्थान प्रदान करती है आपने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पर भरोसा किया तो कांग्रेस ने भी आप सभी को वह सम्मान और अधिकार दिलाया और दिलाएगा।
वही मंचासीन महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम नियारिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक पांडे वासुदेव यादव शंकर अग्रवाल जगदीश मेहर प्रदीप जायसवाल अरुण गुप्ता रुकमणी साहू संगीता गुप्ता कविता बेरीवाल ने भी श्रमिक दिवस की बधाई दी। एवं बोरे बासी खाकर सभी को खाने के लिए अपील किया।
उद्बोधन पश्चात लगभग 650 सफाईकर्मी स्वच्छता दीदियों श्रमिकों को महापौर जानकी काटजू के सौजन्य से उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, समस्त श्रमिक सफाई कर्मी स्वच्छता दीदीयो ने भी इस सम्मान के लिए उनका अभिवादन किया, तत्पश्चात एमआईसी मेंबर एवं शहर के गायक संजय चौहान और रोशन अली की टीम के द्वारा बोरे बासी पताल चटनी थीम पर गीत एवं कई भजन और छत्तीसगढ़ी गीतों की फुलझड़ियां पेश की गई जिस में उपस्थित जनप्रतिनिधि कर्मचारी एवं श्रमिक वर्ग झूमते नजर आए।
कुल मिलाकर कहा जाए तो श्रमिक दिवस पर बोरे बासी और पताल चटनी का आयोजन महापौर जानकी काटजू के सफल नेतृत्व में ऐतिहासिक रहा जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने में नगर निगम के एमआईसी मेंबर विकास ठेठवार अनुपमा यादव रंजना कमल पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव एल्डरमैन वसीम खान का विशेष योगदान रहा वही आयोजन में समस्त जिला कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एमआईसी मेंबर रमेश भगत ,पार्षद सपना सिदार,एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष मदन महंत, उपेंद्र सिंग,अल्पसंख्यक वर्ग से प्रदेश उपाध्यक्ष शेख ताजिम, बरखा सिंह,यशोदा और पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सदस्यगण उपस्थित रहे
अंत में महापौर जानकी काटजू ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में आज का यह बोरे बासी पर्व रखा गया जिसमें हर वर्ग के लोग उपस्थित होकर बोरे बासी पताल चटनी का स्वाद लिए मैं समस्त जनप्रतिनिधि,मीडिया साथी,समाजसेवी,और निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा शहरवासियों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने आकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया आज के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को सम्मान देना था कांग्रेस की सरकार का यही मंशा है कि हर किसी को उनका अधिकार मिले, आज मैंने समस्त कर्मियों को अवकाश भी प्रदान किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!