spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

अदाणी फाउंडेशन द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

spot_img
Must Read

रायगढ़ /. अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के तमनार विकासखण्ड के ग्राम खमरिया में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यआतिथी श्री चक्रधर सिंह सिदार क्षेत्रीय विधायक (लैलूंगा विधानसभा) ने किया। गारे पेलमा 3 (जीपी 3) के ग्राम पंचायत खम्हरिया में ग्राम वासियों को सार्वजनिक कार्यक्रम, शादी विवाह, ग्राम स्तरीय बैठक व अन्य कार्यक्रमों हेतु गांव में सामुदायिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ग्रामीणों के अनुरोध पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस आवश्यकता को संज्ञान में लेते हुए जीपी 3 के सामाजिक सहभागिता के अधोसंरचना विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती बल्लभी गजपति राठिया सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बिहारी लाल पटेल, श्री माणिक चंद पटनायक, श्री जयपाल भगत, श्री पदुम राठिया, श्री ललित चैधरी, श्री गोविंद बेहरा, श्री नेत्रानन्द बेहरा, श्रीमती संतोषी डनसेना, श्री योगेश बेहरा व अदाणी से वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। अंत में इस कार्यक्रम के दौरान अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में सिलाई प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित 30 महिलाओं व बालिकाओं को मुख्यअतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किया गया व ग्राम पंचायत खम्हरिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत मितानीन बहनों का सम्मान भी किया गया। अदाणी फाउंडेशन द्वारा तमनार क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका संवर्धन के कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!