spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

“मन की बात” का कारवां, अब पीएम मोदी के सशक्त भारत के सपने को कर रहा साकार : विकास केडिया

spot_img
Must Read

रायगढ़। पीएम मोदी के “मन की बात” के 100वें एपिसोड का आज यानी 30 अप्रैल 2023 को प्रसारण हुआ। इस विशेष अवसर पर रायगढ़ के प्रखर भाजपा नेता व सक्ती विधानसभा के प्रभारी विकास केडिया ने कहा कि सन 2014 से शुरू हुआ “मन की बात” का कारवां आज “मन की बात” जन आंदोलन का रूप ले चुका है और पीएम मोदी के सशक्त भारत के सपने को साकार कर रहा है।

आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर कहा कि मोदी जी के इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम ने देश की जनता को असली भारत से कराया परिचित कराने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है और इसे सुनने वाले 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का मानना है कि इस कार्यक्रम से वे अधिक जागरूक हुए हैं। उन्हें उन लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है, जो भारत के दूरदराज इलाके में नि:स्वार्थ भाव से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव करने के लिए काम कर रहे हैं।

आगे भाजपा नेता ने यह भी कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम को 100 करोड़ लोग सुन चुके हैं, वहीं 99 प्रतिशत लोग इससे वाकिफ हैं। अध्ययन में बताया गया कि 23 करोड़ लोग ‘मन की बात’ को नियमित रूप से, जबकि 41 करोड़ लोग कभी-कभी सुनते हैं जिसने लोगों में व्यापक जनचेतना और सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया को प्रेरित करने का कार्य किया है।

आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने यहां तक कहा कि मन की बात’ में पीएम मोदी जी ने
प्रेरणादायक कहानियों का 730 बार, सफाई अभियान का 52 बार, स्वास्थ्य जागरूकता का 28 बार, जवानों की बहादुरी का 24 बार, खेल और इससे जुड़ी उपलब्धियों का 23 बार, महिला सशक्तिकरण का 307 बार, खादी का 14 बार और योग का 30 बार जिक्र किया गया है जिससे देश के बच्चों से लेकर वृद्ध वर्ग भी अपने प्रधानमंत्री से खुद का सीधा जुड़ाव महसूस करता है जो कि अपने आप में बदलते भारत की बुलंद तस्वीर की कहानी को बयां करता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!