spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले सुरू होंगे मया के कहानी” 5 मई को रिलीज होगी सिनेमाघरों में…

spot_img
Must Read


रायगढ़ में रामनिवास टाकीज एवम आर के एंटरटेनमेंट में प्रदर्शन..
रायगढ़…क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और छालीवुड के भगवान सतीश जैन दोनों ही नये रिकॉर्ड व कीर्तिमान बनाने के लिए पैदा हुए है । सचिन का पदार्पण शतक के साथ हुआ तो सतीश जैन का पदार्पण हिन्दी फिल्म “पनाह” में बेस्ट राष्ट्रीय कहानीकार के रूप मे
हुआ।
छालीवुड के सुपरहिट निर्देशक सतीश जैन का रिकॉर्ड केवल सतीश
जैन ही तोड़ सकते है ।”मोर छंइहा भुइंया” “मया” और “हंस झन
पगली फंस जाबे” के कीर्तिमान को इस बार सतीश जैन अपने आने
वाली फिल्म “ले सुरू होगे मया के कहानी” के द्वारा नई ऊंचाईयों पर
ले जाने वाले है । छालीवुड इंडस्ट्री के हर नाजुक दौर में सतीश जैन
ने अपने फिल्मों के द्वारा एक नयी उम्मीद और नया कीर्तिमान
स्थापित किया है ।
इस फिल्म के निर्माता छोटेलाल साहू व निर्देशक सतीश जैन की
फिल्म “ले सुरू होगे मया के कहानी” के गानें व ट्रेलर का आगाज यूट्यूब ए.वी.एम. गाना पर बम्पर व्यूज के साथ धमाकेदार तरीके से हो
चुका है । इस फिल्म मे कुल 6 गानें है जिसे सतीश जैन ने स्वयं
लिखे है, जिसे अपनी खुबसूरत आवाज से स्वरबद्ध किया है, सुनील सोनी,अनुपमा मिश्रा व शैल किरण ने
सुपरहिट निर्देशक सतीश जैन ने इस बार ऐसी झन्नाटेदारी कहानी
लिखी है कि आम दर्शक स्वयं को इस फिल्म का हिरो समझने पर
मजबूर हो जायेगा। इस फिल्म का हिरो भैरा कका अमलेश नागेश
एक आम (ठेठ) छत्तीसगढ़िया लड़के का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देता है जो इस फिल्म की बेहद खुबसूरत चुलबुली हिरोईन
एल्सा घोष को अपने मर्यादित व सात्विक प्यार से अपने मया मे बांध लेती है |

इस फिल्म की हिरोईन “एल्सा घोष” अपने प्यार मे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, जो इस फिल्म मे दिखाया गया है । यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी व पारिवारिक है।
इस बार भी सतीश जैन की यह फिल्म नये कीर्तिमान बनाने के लिए
तैयार है, दर्शकों को 5 मई का बेसब्री से इंतजार है ।
फिल्म के अन्य कलाकार सुरेश गोडालें, मनोज जोशी, शीतल शर्मा,
पप्पू चंद्राकर, डॉ अजय सहाय, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद,
अंजलि सिंह, अनिल सिन्हा, घनश्याम मिर्झा, विशाल साहू, जयराम भागवानी, राजेन्द्र कपूर है।
इस फिल्म के निर्माता – छोटेलाल साहू, निर्देशक – सतीश जैन
कार्यकारी निर्माता – टिकेश्वर साहू व खिलेश्वर साहू, छायांकन –
सिद्धार्थ सिंह, संगीत – सुनील सोनी, संपादन- तुलेन्द्र पटेल,कोरियोग्राफर- चंदन दीप, ऑडियोग्राफर – प्रबोध रंजन साहू,आसो. डायरेक्टर – सलीम अंसारी, मुख्य सहा. निर्देशक – भूपेन्द्र
चंदनियाँ, प्रोडक्शन डिजाईनर आलेख चौधरी, मेकअप – तारणी
दुबे (गोरा), एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर – ललित सिन्हा, ग्राफिक्स -प्रवीण दास, एक्शन- कुंड्राथुर एस. बाबू, पी.आर.ओ. – दिलीप नामपल्लीवार, कस्ट्यूम डिजाईनर – सरिता जैन व रूनझून जैन है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!