रायगढ़ । प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय और तहसीलों में उल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से नमाजियों ने ईद की नामाज अदा की गई । पर्व को लेकर विगत दिनों पुलिस कंट्रोल रूम में हुई शांति समिति की बैठक के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर ईदगाह में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाया गया था । सुबह से ही एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, प्रशिक्षु आईपीएस श्री उदित पुष्कर, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा ईदगाह के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा था । ईद की नमाज के बाद सभी एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे थे । वहीं ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ईदगाह पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और जवानों को संविधान की बुक, रुमाल व पेन भेंट कर आभार प्रकट किया गया।
Must Read







