रायगढ़ / सावन की शुरुआत हो गई है वहीं दिव्य शक्ति संस्था की अगवाई में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई थी, जिसमें दिव्य शक्ति के ही सदस्य नहीं थे बल्कि अन्य महिलाएं भी साथ चली ,ये यात्रा निकले महादेव मंदिर में शिव जी की पूजा अर्चना करने के बाद निकाली गई । वहीं से यह कावड़ यात्रा शुरू हुई थी,जिसमें 75 महिलाओं की टोली उत्साह के साथ कावड़ यात्रा पर चली, श्री सत्यनारायण बाबा धाम के लिए महिलाओं में एक अलग ही उत्साह उमंग देखने को मिला बोल बम- बोल बम के जयघोष के साथ यह यात्रा शुरू की गई, भगवा रंग में रमे सभी ने भगवा कलर की वेशभूषा पहनी हुई थी और रास्ते भर भोले बाबा के गानों के साथ नाचते गाते बाबा धाम पहुंचे जिसमें श्री

सत्यनारायण बाबा की शिवलिंग को जल अभिषेक किया पूजा आरती करने के पश्चात बाबा धाम में जलपान की व्यवस्था भी की गई थी, संस्था के सभी सदस्यों के साथ,बाबा धाम में आए सभी
भक्तों को भी ये प्रसाद वितरण किया गया, हर वर्ष यह कावड़ यात्रा निकाली जाती है लेकिन 2 सालों से कोविड-19 की वजह यह यात्रा नहीं निकाली गई थी, लेकिन पुनः यह यात्रा शुरू की गई,

बाबा धाम में कावड़ यात्रा लेकर दूरदराज से बहुत सारे श्रद्धालुगण आते हैं और बाबा धाम में जलाभिषेक कर भोले बाबा की आशीर्वाद लेकर पुनः आने की बात भी कहते हैं, लेकिन वही अग्र समाज की
महिलाओं ने एक अनूठी पहल की है, प्रतिवर्ष यह यात्रा निकाली जाती है पूरे धूमधाम के साथ बाबा के द्वार पर माथा टेकने जाते हैं और सभी की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।










