spot_img
spot_img
Friday, March 14, 2025

लक्ष्य के अनुसार यूजर चार्ज वसूली नहीं होने पर होगी कार्रवाई एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर, स्वच्छता सुपरवाइजर , सफाई दरोगा की टीम को यूजर चार्य वसूलने के निर्देश

spot_img
Must Read


रायगढ़। बुधवार की शाम कमिश्नर संबित मिश्रा ने निगम स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छता कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान यूजर चार्ज वसूली पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही करने की बात कही।
बैठक में सबसे पहले वार्डों की स्वच्छता पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने डंपिंग पॉइंट को कम करने और ट्रांसपोर्ट नगर की डंपिंग पॉइंट को जल्द ही सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद यूजर चार्जेस की वसूली पर चर्चा की गई।सभी एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर से यूजर चार्ज वसूली की प्रगति की जानकारी ली गई। इस दौरान सभी एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर ने लक्ष्य के अनुसार वसूली नहीं होने की बात कही। इस पर कमिश्नर संबित मिश्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए हर हाल में लक्ष्य के अनुसार यूजर चार्ज वसूली करने के निर्देश दिए। इस दौरान किसी किसी घरों में यूजर चार्ज नहीं देने, अनर्गल बातें कहने और विवाद करने की बातें सामने आई, जिसपर कमिश्नर मिश्रा ने स्वच्छता सुपरवाइजर और सफाई दरोगा एवं स्वच्छता निरीक्षकों को टीम बनाकर वसूली करने और ऐसे घरों का चिन्हांकन कर सूची बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसएलआरएम सेंटर के संधारित पंजी पर चर्चा की थी। पूर्व में सभी सेंटर सुपरवाइजर को रूट वाइज पंजी संधारित करने और कचरा देने वाले नहीं देने वाले यूजर चार्ज देने वाले व नहीं देने वाले की सूची बनाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तय फॉर्मेट पर पंजी संधारित नहीं की गई थी। इस पर कमिश्नर मिश्रा ने आने वाले 1 हफ्ते के अंदर एसएलआरएम सेंटर से संबंधित उपस्थिति, रूट वॉइस कचरा कलेक्शन, घरों की संख्या की सूची और समस्त तरीके की पंजी तय फॉर्मेट के अनुसार संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया यूजर चार्ज की वसूली पर ध्यान देने और रहवासियों द्वारा यूजर चार्ज नहीं देने की स्थिति पर इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने और यूजर चार्ज वसूली करने के निर्देश दिए गए। लक्ष्य के अनुसार वसूली नहीं होने पर संबंधित टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कमिश्नर श्री मिश्रा ने कही। बैठक के दौरान कमिश्नर मिश्रा ने यूजर चार्ज वसूली के लिए जारी राजपत्र की भी जानकारी एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर, सफाई दरोगा एवं स्वच्छता सुपरवाइजर को दी। इस दौरान उन्होंने अवासीय, कमर्शियल स्थानों, रेस्टोरेंट्स, धर्मशाला, शादी विवाह घर, कच्चे मकान आदि से कितनी राशि यूजर चार्ज के रूप में लेना है इसकी जानकारी दी एवं सभी सेंटर सुपरवाइजर को राजपत्र में उल्लेखित दरों के अनुसार ही यूजर चार्ज वसूली करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान निष्ठा एक उपस्थिति, वेतन भुगतान आदि समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिसे स्थापना प्रभारी को जल्द निराकरण करने निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त सुतीक्षण यादव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश पांडे सहित एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर, सभी सफाई दरोगा उपस्थित थे।
वार्ड निरीक्षण के दिन करें संबंधित वार्ड में ज्यादा से ज्यादा वसूली
कमिश्नर मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में हर दूसरे दिन वार्डो का निरीक्षण मेयर एवं निगम टीम द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान हर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहते हैं एवं हर गली मोहल्ले का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है। उनकी उपस्थिति इसलिए ही है कि वार्ड निरीक्षण के दिन उस वार्ड से संबंधित ज्यादा से ज्यादा घरों व दुकानों से यूजर चार्ज बकाया राशि वसूली की जाए। इस दौरान संबंधित वार्ड के ज्यादातर कमर्शियल दुकान को टारगेट करना है और किसी तरीके की परेशानी आती है तो वार्ड में उपस्थित सभी अधिकारियों की इसकी जानकारी दें। अधिकारियों द्वारा संबंधितों से बात की जाएगी। इससे यूजर चार्ज वसूली में तेजी आएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!