जनसंपर्क अभियान में विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर के ग्राम छींच,सुलोनी,सरसमाल,कर्राजोर, जामपाली पहुंच ग्रामवासियों का जाना हाल
रायगढ़- एक और जहा कई जनप्रतिनिधि चुनाव के दौरान ही आमजन के बीच पहुंचकर अपनी ख्याति बनाने में मशगूल नजर आते है।वही विधायक प्रकाश नायक न केवल आमजन के लिए सहज ही उपलब्ध है।बल्कि अपनी सक्रिय कार्यप्रणाली के मुताबिक लगातार जनसंपर्क के माध्यम से लोगो के बीच पहुंच उनकी समस्याओं को सुन उसका निराकरण भी करते है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान के पुसौर विकासखंड के ग्राम छींच,सुलोनी,सरसमाल,कर्राजोर, जामपाली पहुंचे।जहा ग्रामीणों से भेट मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना।विधायक प्रकाश
नायक की सक्रियता का ही परिणाम है कि शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता का जादू आमजन के सर चढ़कर बोलता है।जहा न केवल लोग उनके स्वागत सत्कार को आतुर नजर आते है।बल्कि निसंकोच अपनी समस्याओं को भी विधायक के समक्ष रखते है। ऐसा ही नजारा विधायक प्रकाश नायक के जनसंपर्क अभियान के दौरान भी देखने को मिलता है।जहा लोग अपने लाडले विधायक के आगमन पर उनका अभूतपूर्व स्वागत सत्कार करते नजर आते है।
कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धियों से करा रहे अवगत
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जहा अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश की कांग्रेस भूपेश सरकार द्वारा गांव,गरीब,किसान,सियान,के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं से जहा लोगो को अवगत करा रहे है।तो वही योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन को लेकर भी विशेष ध्यान देते है।जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक प्रकाश नायक ने अपने स्बोधन में बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व धान की कीमत बढ़ाने की घोषणा की गई थी।जिसे चुनाव के बाद पूरा करते हुए प्रति एकड़ 2500 सौ रूपए की दर से धान खरीदी का कार्य किया गया।देश का विकास गांव के विकास से है।और गांव के विकास के लिए किसानों का विकास आवश्यक है।विधायक द्वारा बताया गया कि किसानों को आगे बढ़ाने अगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार आने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल 28 सौ रुपए की दर से धान खरीदी की घोषणा की गई है।इसके अलावा युवा मितान क्लब के माध्यम विभिन्न सांस्कृतिक व खेल आयोजनों के लिए सालाना 1 लाख रुपए,भूमिहीन भाईयो को 7 हजार रुपए सालाना,के साथ ही वृद्धा पेंशन दर में भी बढ़ोत्तरी कर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने इस कार्य प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा किया गया है।कांग्रेस द्वारा चलाई गई योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन प्रदेश में कांग्रेस की दुबारा सरकार बनने पर ही संभव है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के प्रमुख रूप से रोहित पटेल,किशोर कसेर, भुवनेश्वर पटेल, मोहित कुमार ,भवानी शंकर पटेल,विष्णुचंद,जीवन महंत, देवलाल, मनोज नायक, जीवन महंत, हेमसागर पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।