रायगढ़- ग्रामीण अंचलों में नाम यज्ञ के आयोजन को परिपाटी वर्षो से चली आ रही है।जहा प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के आपसी सहयोग से समपन्न होता है।इसी तारतम्य में ग्राम भाठनपाली व ग्राम डूमरमुड़ा में आयोजित श्री नाम यज्ञ के आयोजन में विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए।जहा
उन्होंने भगवान जगन्नाथ की विधिविधानपूर्व पूजन अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल कामना की।विदित हो कि नाम यज्ञ के आयोजन में जहा 24 घंटे लगातार 3 दिवस तक भगवान श्री राम व श्री कृष्ण नाम के पावन जाप से समूचा ग्रामीण अंचल भगवान की भक्ति में लीन दिखाई पड़ता है।वही कार्यक्रम के अंतिम दिवस आयोजित भव्य भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते है।