रायगढ़। जिला क्रिकेट संघ के युवा खिलाड़ी सचिन चौहान का चयन छत्तीसगढ़ की अंडर 23 टीम में हो गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले माह छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ 8 टीमों के बीच एलीट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था जिसमें सचिन चौहान के द्वारा गेंद एवं बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया गया था। 5 मैचों में सचिन ने दो बार पांच-पांच विकेट लेते हुए कुल 17 विकेट लेकर धूम मचा दी थी। बल्ले से भी सचिन ने टीम को कई बार हार से बचाया। यही कारण है कि सचिन का चयन छत्तीसगढ़ राज्य की अंडर 23 टीम में किया गया है। जल्द ही यह टीम दूसरे राज्यों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलेगी। जिसमें रायगढ़ के सचिन चौहान भी शामिल रहेंगे। सचिन के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, जफर उल्लाह सिद्धिकी, किशोर पटनायक, वरिष्ठ एम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, रवि सिंह, शानू भयानी, अमित कुंवर आदि ने खुशी जाहिर करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।


















