रायगढ़- कोटा राजस्थान मे आयोजित 36 वे नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शहर की दो होनहार बेटियो ने चमकीली सफलता पाने में कामयाबी हासिल करते हुए जिले एवम प्रदेश का मान बढ़ाया है। जहां प्रतियोगिता में 13 वर्षीय याशिका पटेल ने गोल्ड में कब्जा जमाया तो वही 8 वर्षीय गुलाल राठौर ने सिल्वर मेडल हासिल करने कामयाबी पाई।वही जिले की दोनो होनहार बेटियो एवम उनके कोच विकास सिंह को उनकी इस सफलता के लिए विधायक प्रकाश नायक द्वारा बधाई एवम शुभकामनाए प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।बताना लाजमी होगा कि प्रतियोगिता का आयोजन कोटा राजस्थान में 28 मार्च से 31 मार्च तक रखा गया था।जिसमे छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब,गुजरात,हरियाणा,उत्तराखंड,उड़ीसा सहित अन्य राज्यो के खिलाड़ियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।जिसमे जिले की दोनो बेटियो ने बाजी मारते हुए मेडल पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो सकी।