रायगढ़-पूर्वांचल क्षेत्र ग्राम कोलाईबहाल इन दिनो श्री राम व श्री कृष्ण भक्ति में डूबा नजर आ रहा है।इसका कारण वहा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाला अष्ट प्रहरी भव्य नाम यज्ञ का आयोजन है।जिसमे विधायक प्रकाश नायक ने शामिल होकर विधिविधान पूर्वक भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आमजन के सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल कामना की।वही अपने चहेते विधायक को अपने मध्य पाकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।जहा उनके द्वारा
विधायक प्रकाश नायक के आगमन पर फूल मालाओं व ढोल मंजीरे के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया।बताना लाजमी होगा कि तीन दिवस तक आयोजित होने वाले इस अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ के आयोजन में तीन दिवस तक चौबीसों घंटे भगवान राम व श्री कृष्ण के नाम का जाप ही कानों में भक्ति रस घोलता है।वही आयोजन के अंतिम दिवस भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।