जशपुर.19 जुलाई. (रमेश शर्मा)
जशपुर एसपी डी.रविशंकर ने सभी थानों में महिला व बालिकाओं संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने ऐसे मामलों में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है.
जिले का दोकड़ा चौकी क्षेत्र से दो माह पहले अपहृत बच्ची को पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश से बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा है.इस मामले में पुलिस ने एक अपचारी सहित दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है
कुनकुरी SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि दोकड़ा गांव में दो माह पहले बाईक सवार बदमाशों ने 14 वर्षीय बच्ची का दिन दहाड़े अपहरण किया था. पीड़ित बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम बदमाशों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. इस दौरान साईबर पुलिस ने अपहृत करने वाले बदमाशों के हिमाचल प्रदेश में होने की सूचना थी. इस पर पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश से दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इस मामले में पीड़ित नाबालिग बच्ची ने पुलिस से दुष्कर्म होने की बात भी बताई . जिसके बाद आरोपियों के ख़िलाफ़ बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.










