रायगढ़ / रायगढ़ जिले के तमनार व घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम चितवाही
के 2 दर्जन से भी ज्यादा किसानों ने आज कलेक्टर जनदर्शन में अपनी व्यथा को सुनाई,4 सालों से उनके जमीन को रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण होने के बाद, आज पर्यंत तक मुआवजा राशि नहीं मिल सका है। 28 लोगों को मुआवजा राशि नहीं मिला है, सभी पीड़ित किसानों का कहना है की तहसील स्तर से जिला मुख्यालय तक कई बार आवेदन पत्र दिया गया है, लेकिन सरकारी कार्यालय के फाइलों में ही दब कर रह गया है। कई बार रेलवे कि तरफ से भी मौखिक रूप से ही मुआवजा राशि देने की बात कहीं गई थी, थक हार कर किसान एक बार फिर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, अपनी जमीनों को रेल कॉरिडोर में देने के बाद रोजी रोटी के लिए ग्रामीण परेशान है लगभग 4 सालों से अपनी जमीन पर खेती भी नहीं कर पा रहे हैं ना ही मुआवजा मिला तमनार व घरघोड़ा ब्लॉक के किसान 82 डिसमिल जमीन रेलवे ने अधिग्रहण कर अपना काम पूरा कर चुका है किसान ब्याज के साथ मुआवजा राशि चाहते हैं।
Must Read










