दीपक आचार्य ने बनाया गौवंश के संरक्षण हेतु गौमाता भजन गीत
जनमानस में बढ़ेगी गौमाता के प्रति आस्था -राजेश्री महन्त रामसुंदर दास
रायगढ़ / गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास जी के करकमलों से गौमाता भजन गीत आडियो का विमोचन दुग्दाधारी मठ उनके चेम्बर में किया गया उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी उक्त गीत को लोकगायक दीपक आचार्य के द्वारा रचना कर स्वर दिया गया है जिसे वीडियो बनाकर deepak acharya official यूट्यूब में बहुत जल्द अपलोड किया जाएगा।
गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जनमानस में गौमाता के प्रति आस्था और विश्वास के उद्देश्य से शहर के लोकगायक दीपक आचार्य ने गौमाता हेतु भजन गीत स्वरबद्ध किया है जिसे गौ सेवा अध्यक्ष के करकमलों से विमोचित किया गया।विमोचन दौरान भजन गायक विजय शर्मा,ब्रजेश नन्दे एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने कहा कि विश्व वंदनीय सर्वदेव गौमाता जिसे सब के सब माता के नाम से पुकारते हैं ऐसे गौ माता के विषय में बहुत ही अच्छा गाना का विमोचन आज हुआ है और जिसकी रचना दीपक आचार्य रायगढ़ के द्वारा किया गया है निश्चित रूप से जनमानस में गौ माता के प्रति आस्था श्रद्धा विश्वास बढ़ाने वाली यह गौ माता गीत है मैं बहुत-बहुत शुभकामना और बधाई देना चाहता हूं दीपक आचार्य एवं उनकी टीम को इन्होंने गौ माता के संवर्धन और संरक्षण के उद्देश्य से इस गीत की रचना की है बहुत ही अच्छा गाना है और लोग इसे पसंद करेंगे मैं पुनःशुभकामनाएं और बधाई देता हूं।