
रायगढ़ । आज सुबह थाना कोतवाली में ईशानगर में रहने वाली 80 वर्षीय महिला श्रीमती चोंहाती बेक थाने आकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बड़े दरोगा (थाना प्रभारी) से मिलने आई हूं कहकर बताई । थाने के दिवस अधिकारी और पुलिसकर्मियों में वृद्ध महिला से उसकी शिकायत, रिपोर्ट के संबंध में पूछताछ किये तो महिला बताई कि निराश्रित है, ईशानगर में अल्बेस्टर के घर पर रहती है, अपने घर पर लगाने के लिए बड़े दरोगा से पंखा मंगने आई हूं जिन्हें पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे से भेंट कराएं और बुजुर्ग महिला के आने के आशय बताए । कुछ समय के लिए थाना प्रभारी भी आश्चर्य में थे फिर महिला से पूछे कि कौन बताया बड़े दरोगा पंखा देंगे । तब बुजुर्ग कहने लगी कि उसने पुलिस वालों को जरूरतमंदों की मदद करते देखा है इसलिए वह भी अपने इलाके के पुलिस के पास पंखा की आस लेकर आई है । थाना प्रभारी मुस्कुराये उसके विश्वास को बनाये रखने अपने जेब से रूपये निकाल कर कांस्टेबल से एक सिलिंग फैन मंगाए और अपने अपने हाथों से महिला को बैठकर एक कर्मचारी महिला के घर फैन लगवाने के लिये भेजें और महिला के घर सीलिंग फैन लगाया गया है।







