पत्थलगांव. 10 मार्च.(रमेश शर्मा)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अपने बच्चे के लिए दूध खरीदने गये एक युवक ने उन पैसों से छक कर शराब का सेवन कर अपने पड़ोसी की निर्मम हत्या कर दी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के आरोपी मार्टिन कुजूर को उसकी पत्नी ने अबोध बच्चे की खातिर दूध लाने के लिए पैसे दिऐ थे. काफी देर बाद खाली हाथ वापस लौटने पर जब उसके पड़ोसी ने समझाईश दी तो शराबी ने पड़ोसी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
इस मामले की सूचना मिलने पर लोदाम थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
लोदाम थाना प्रभारी ललित नेगी ने आज बताया कि भूख से बिलखते बच्चे को देखकर उसके पड़ोसी एलिस मिंज ने जब उसके पिता को शराब का सेवन नहीं करने की समझाईश दी तो नशे में धूत्त आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले से गंभीर रूप से घायल एलिस मिंज को उपचार के लिए लोदाम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लोदाम थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मार्टिन कुजूर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.










