spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

“आश्वासन नहीं समाधान” आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सौपा मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

जिला व तहसील मुख्यालय में फेडरेशन ने निकाली रैली,किया प्रदर्शन

रायगढ़: / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह व सचिव अनिल यादव ने बताया कि,छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर “आश्वासन नहीं समाधान” आंदोलन के “प्रथम चरण” में 3 मॉर्च को फेडरेशन रायगढ़ द्वारा रायगढ़ जिले व तहसील मुख्यालयों में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला मुख्यालय रायगढ़ मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ से संबद्ध विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी अधिकारीगण शताधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन किया और रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम श्री शिवकुमार कंवर डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन रायगढ़ के जिला संयोजक शेख करीमुल्लाह ने कहा कि,”फेडरेशन विगत कई आंदोलनों के जरिए सरकार को अपनी लंबित मांगों के संबंध में ध्यानाकर्षण करा रही है लेकिन सरकार कर्मचारियों अधिकारियों के मांगों के प्रति उदासीन है जिससे कर्मचारियों अधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है। आज कर्मचारियों अधिकारियों को अपनी जायज मांगो के लिए भी

सड़क पर उतर कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है जो अत्यंत खेद का विषय है। वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट भी अब तक सरकार को सौंपी नहीं गई है। जबकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जा रहे महंगाई भत्ता की तुलना में राज्य कर्मचारी अभी भी 5% पीछे हैं। वही सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता पर भी सरकार अक्षत चुप्पी साधे हुए है। मौजूदा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य कर्मचारियों को चारस्तरीय पदोन्नत वेतनमान दिए जाने की बात कही थी उसपर भी सरकार की ओर से अब तक कोई उल्लेखनीय पहल नहीं की गई है । फेडरेशन रायगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए कहा है कि, वेतन

विसंगति के लिए गठित पिंगुआ समिति तत्काल अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपे, लंबित 5% महंगाई भत्ता (डीए) व सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता (एचआरएच ) का तत्काल आदेश जारी करे, चारस्तरीय पदोन्नत वेतनमान पर त्वरित निर्णय लें व पुराना बस स्टैंड पंडरी को धरना स्थल घोषित करने की अनुमति प्रदान करें।आज के धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपते वक्त छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक शेख कलीमुल्लाह,संरक्षक डॉक्टर डीआर प्रधान,सचिव अनिल यादव,छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के सचिव,डॉ अनिल पटेल छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शासकीय कर्मचारी, अध्यक्ष रति दास महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस जिला महामंत्री एलबीएस जाटवर, सचिव संजीव सेठी उपाध्यक्ष आई सी मालाकार छत्तीसगढ़ अभियंता संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष बिंदेश्वर राम रौतिया जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता कार्यकारी राजकुमार राज महामंत्री वेद प्रकाश अजगले , , छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष रूपलाल सिदार सचिव मनोज पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकमल पटेल छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक संघ के राजेंद्र चौरसिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ रायगढ़ के अध्यक्ष पीसी साहू प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार पटेल, छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ रायगढ़, विनय मोहन ठेठवार छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष सीपी डनसेना सहायक विस्तार अधिकारी संघ श्रीमती रोशनी दुबे छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय अधिकारी संघ कार्यकारी जिला शाखा अध्यक्ष सुशील चौरसिया विकास खंड शाखा अध्यक्ष तरुण पटेल प महिला बाल विकास अधिकारी पर्यवेक्षक संघ श्रीमती दीपा पटेल बाबा घासीदास मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ यूनिट चंद राम साहू पॉलिटेक्निक कर्मचारी संघ के विवेकानंद पटनायक बीमा अस्पताल कर्मचारी संघ से नरेंद्र पटले, शारीरिक शिक्षा संघ से अभिषेक गुप्ता जफरुल्लाह सिद्दीकी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक संघ के राजेश साहू वन विभाग लिपिक कर्मचारी संघ गोवर्धन पटेल जीएसटी विभाग विनोद मधुकर सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी गण शामिल रहे।उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा दी गई है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!