पत्थलगांव.03 मार्च.
रायगढ़ से प्रयागराज के लिए 22 लाख रुपयों का सरिया लेकर जा रही एक ट्रेलर वाहन के चालक राजेश कुमार की हत्या कर लुट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को आज पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के फरार 4 सदस्यों की भी पुलिस ने सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर ने बताया कि लुटेरों का गिरोह ने पत्थलगांव के समीप सिसरिंगा घाटी में चालक की गला दबाकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर इस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था. बाद में मृत वाहन चालक का शव लगभग 40 कि.मी. दूर लुड़ेग का झंडा घाट के जंगल में फेंक दिया था.
वाहन चालक का लावारिस शव की जांच में पत्थलगांव थाना पुलिस ने हत्या कांड के पूरे मामले का खुलासा किया. लुटेरों का गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से लुट की वारदात को अंजाम दिया था.
इस मामले में पुलिस ने सघन खोजबीन की जिसमें सरिया बेचेने का प्रयास कर रहे 3 बदमाशों को हिरासत में लिया गया था. पकड़े गए इन बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे चालक की हत्या कर सरिया से लदी वाहन को लुटे जाने का अपराध स्वीकार कर लिया है.










