spot_img
spot_img
Friday, March 14, 2025

भाजपा के सांसद वोट लेकर हो गए लापता-विधायक प्रकाश नायक

spot_img
Must Read

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विधायक प्रकाश की अगुवाई में नवापारा, डीपापारा,कुकुर्दा,धरमपुर,सकरबोगा, कोसमपाली सहित आधा दर्जन ग्रामों में सघन जनसंपर्क

रायगढ़-आज आप लोगो के बीच फिर आप से भेट मुलाकात करने आया हु।चार वर्ष हो गए मुझे आपके आशीर्वाद से विधायक बने हुए।और प्रदेश के चार वर्षो से कांग्रेस की सरकार है।जिसमे गांव का व्यक्ति ही हमारे मुख्यमंत्री है।जिन्होंने चुनाव के पूर्व 2500 रुपए धान की कीमत देने की बात कही है।3 वर्षो तक 2500 रुपए देने के बाद इस वर्ष 2640 रुपए धान की कीमत दी जा रही है।यही नहीं अगामी चुनाव के कांग्रेस की सरकार आने पर धान की कीमत 28 सौ रुपए होगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के पूर्वांचल क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि इसके

उलट 15 वर्षो तक प्रदेश में राज करने वाली भाजपा की रमन सरकार ने सिर्फ धान की के बढ़ाने का झूठा वादा किया।प्रदेश की भूपेश सरकार गांव गरीब,युवा,किसानों की जेब में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पैसे डालने कार्य कर रही है।वही नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर आमजन को जेब मे डाका डाल रही है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान की बात करती है।केंद्र की भाजपा सरकार बुलेट ट्रेन की बात करती है।भाजपा के सांसद बोट लेकर गायब हो जाते है। न तो आज पर्यंत इन्होंने विकास कार्यों के नाम पर आपके ग्राम में एक पैसा खर्च किया। न तो कभी आपके सुख दुख में शामिल होने आ सकी।परंतु अब चुनावी वर्ष में बरसाती कीड़े के जैसे बड़े बड़े झूठे वायदे करने वाले नेता लोग आपके समक्ष पहुंचेंगे जो चुनाव के उपरांत फिर लापता हो जायेंगे।

प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीर

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के अगले चरण में विधायक प्रकाश नायक की अध्यक्षता एवम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ को उपस्थिति में पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम नवापारा, डीपापारा,कुकुर्दा,धरमपुर,सकरबोगा, कोसमपाली सहित आधा दर्जन ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया।वही ग्रामीणों में भी इस बात की खासी चर्चा है कि जहा जनप्रतिनिधियो के चुनाव उपरांत दर्शन दुर्लभ हो जाते है वही विधायक प्रकाश नायक चुनाव जीतने के उपरांत लगातार चार वर्षो से अपने विधानसभा में एक सक्रिय जनप्रतिनिधि का दायित्व बखूबी निर्वहन कर रहे है।जो न केवल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लोगो के हर बुलावे पर मौजूद रहते है।साथ ही साथ ग्रामीणों के सुख दुख में भी शामिल होकर अपने दायित्व का निर्वहन करते आ रहे है।
इनकी रही उपस्थित
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रुप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में वासुदेव प्रधान,अनवर हुसैन,अशोक निषाद,रसिक चौहान,सत्यम पंडा, भरत गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,महेश गुप्ता,अशोक निषाद,सूरत पटेल,सचिन मिश्रा सहित भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!