रायपुर / रायपुर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85 वां महाअधिवेशन की शुरुआत हो गई है जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शिरकत लिया है प्रदेश सही नहीं पूरे देश से नेताओं का जमावड़ा रायपुर में है।
वहीं शनिवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी से रिटायरमेंट की बात कही। तो भारत जोड़ो यात्रा के साथ यह राजनीतिक का मेरा आखिरी पड़ाव है। सोनिया गांधी ने पार्टी में अध्यक्ष की कुर्सी संभालते हुए कई उतार-चढ़ाव हार जीत को अपने उद्बोधन में बताया। राजनीतिक में एक लंबी पारी का समय उन्होंने दिया है 25 साल के कार्यकाल में सभी कार्यकर्ताओं का उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ चाहे मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाना हो या फिर कांग्रेस पार्टी को लेकर कई बड़े अहम फैसले लेने हो।










