रायगढ़। गत शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण महापल्ली पुरानी बस्ती डभरी तालाब स्थित ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण महापल्ली की आधी आबादी अंधेरे में रही, वही पीने व नहाने के पानी की समस्या रही थी ,ऐसे में एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव द्वारा मानवीय सेवा का परिचय देते हुए पुरानी बस्ती में एक टैंकर पीने योग्य पानी पहुंचा कर वितरित किया। क्योंकि तालाब सूखे है और रहे सहे बोरिंग भी खराब है जिसके कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी । सरपंच अनंतराम चौहान के अथक मेहनत से विद्युत सब स्टेशन के मोहन राठौर और उनकी टीम द्वारा भी रविवार छुट्टी होने के बावजूद रायगढ़ हेड ऑफिस से नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा कर आज फिट कर दिया और विद्युत बहाली कर दी, जिससे पुरानी बस्ती रहवासियों को राहत मिल सकी । संवेदनशील विद्युत कर्मियों की उत्कृष्ट कार्य के कारण ही अल्प समय मे हो विद्युत सप्लाई मिल जाने के कारण ग्रामीण हर्षित हैं ।










