रायगढ़ – रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर सुशील रामदास ने गत दिनों रायपुर के रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मापॉलिटन के नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उक्त क्लब के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि क्लब के असिस्टेंट गवर्नर सुशील रामदास और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी के आतिथ्य में अध्यक्ष रोटेरियन आशुतोष सिंह, सचिव रोटेरियन पियूष सुराणा और कोषाध्यक्ष रोटेरियन सौरभ सोनी सहित पूरी नुतन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने सेवा कार्य की शपथ ली। इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर सुशील रामदास ने सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम नयी कार्यकारिणी को बधाई दी।

उसके पश्चात् उन्होंने कहा कि पूरे वैश्विक स्तर पर सेवा के कार्यों की उत्कृष्टता के कारण ही रोटरी क्लब का सेवा क्षेत्र में अपना नाम है। रोटरी क्लब के सेवा कार्यों का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा को पहुँचाना रहता है। यही कारण है कि रोटरी क्लब की कोई भी शाखा हो, उसके द्वारा बनाए गये सेवा कार्यों की रूपरेखा में उसकी पहुँच समाज के अंतिम व्यक्ति तक होने

की लक्ष्य स्पष्ट रूप से दिखती है। उक्त क्लब के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने यह भी बताया कि हमारे क्लब के लिए यह गर्व का विषय है, जिसके 27 वीं कार्यकारिणी के शपथ समारोह में नामचीन समाजसेवी और हमारे क्लब के असिस्टेंट गवर्नर सुशील रामदास, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी, इमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील पाठक, जिला सचिव अमित जायसवाल सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मापॉलिटन द्वारा किए गये आत्मीय स्वागत के लिए सुशील रामदास ने क्लब के पदाधिकारियों को हृदय के अंतर तल से धन्यवाद ज्ञापित किया।










