जशपुरनगर 15 फरवरी .
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति की जानकारी हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने तथा समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अम्बिकापुर संजय सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एच.के.शेंडे, विभाग के एसडीओ, उप-अभियंता, क्रियान्वयन एजेंसी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विकासखण्ड वार जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रारंभ, अप्रारंभ निर्माण कार्याे की जानकारी ली। उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से हर बसाहटों, पारा मोहल्लों के हर घर में पेयजल आपूर्ति होनी है। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
श्री मित्तल ने कार्य पूर्ण कराने हेतु अनुबंधित हुए एजेंसियों को अविलंब कार्य आदेश जारी करने के निर्देश ईई पीएचई को दिए। उन्होंने सभी प्रगतिरत कार्यों में तेजी से प्रगति लाने एवं अप्रारम्भ कार्याे को जल्द से जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इस हेतु सभी अनुबंधित कार्याे में पृथक-पृथक टीम लगाने, मशीनरी व श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की बात कही। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतने के लिए कहा। उन्होंने निर्धारित काम लेकर कार्य शुरू नहीं करने वाले या अपेक्षाकृत प्रगति नहीं लाने वाले निर्माण इकाईयों का तत्काल अनुबंध निरस्त करते हुए उनपर कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि योजना का फील्ड में अच्छा रिजल्ट दिखना चाहिए। इस हेतु सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य में प्रगति लाने का प्रयास करें। उन्होंने विभाग के सभी एसडीओ व सब इंजीनियर को सतत रूप से फील्ड में जाकर कार्यों की निगरानी रखने के लिए कहा। इस दौरान डॉ मित्तल ने बैठक में उपस्थित क्रियान्वयन एजेंसियों से जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से समन्वय कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।