रायगढ़ / आज बुधवार दोपहर 2:00 बजे के बाद कोतरा रोड सीएसईबी गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई देखते ही देखते आगजनी की घटना से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुराने खराब हुए ट्रांसफार्मर हजारों की संख्या में पड़े हुए हैं।
दूर तक आग की लपटें को देखा जा सकता था। चारों ओर काले धुए से भरा हुआ था।
गौरतलब हो कि किन कारणों से यह आग लगी उसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है मौके पर कोतरा रोड थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। स्क्रैप यार्ड में कितने का नुकसान हुआ है इसका अनुमान अभी लगाया नहीं जा सकता है फिलहाल कोतरा रोड पुलिस का कहना है यह जांच का विषय है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।










