spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

नरेंद्र मोदी करते है सिर्फ उद्योगतियो की बात- विधायक प्रकाश नायक
हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम
के तहत विधायक प्रकाश नायक ने कुधरगढ़ी, विश्वासपुर ,मानिकपुर बस्ती , बरगांव बस्ती , छेवारीपाली,साल्हेआना सहित दर्जन भर गांव में किया सघन जनसंपर्क

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़- प्रकाश नायक के अध्यक्षता एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में सरिया क्षेत्र के पोलिंग बूथों में हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम
के तहत मंगलवार को कुधरगढ़ी, विश्वासपुर , मानिकपुर ( प्राथमिक शाला ),मानिकपुर बस्ती , बरगांव बस्ती , छेवारीपाली ( डीपापारा ), छेवारीपाली ( अम्बेडकर मोहल्ला ),साल्हेओना ( डीपापारा ),साल्हेओना बस्ती सहित दर्जन भर ग्रामों में पहुंचकर लोगो से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन उनका निवारण किया गया।वही इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक के विकास कार्यों से प्रभावित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा कांग्रेस का हाथ थामा गया।जिन्हे विधायक द्वारा गमछा पहना कांग्रेस प्रवेश दिलाया गया।बताना लाजमी होगा कि उक्त कार्यक्रम के तहत विधायक प्रकाश नायक न केवल ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे है।बल्कि विकास कार्यों को लेकर उनकी मांगों की पूर्ति भी तत्काल की जा रही है।यही नहीं स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने विधिवत भूमि पूजन एवम पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया जा रहा है।जिसे लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बन रहा है।

भाजपा की मोदी सरकार उद्योगपतियों के लिए करती है कार्य
गौरतलब हो कि आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान जहा विधायक प्रकाश नायक बड़ी आत्मीयता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका समाधान कर रहे है तो वही केंद्र के भाजपा सरकार की महंगाई नीति से लोगो को अवगत कराते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही गांव,गरीब,किसान,युवाओं एवम महिलाओ के विकास को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को भी बताया गया।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि मैं सदैव आपके सुख दुख में शामिल रहा हु।विगत 4 वर्षो में आप लोगो के द्वारा ग्राम के विकास को लेकर बताए गए सभी कार्यों को क्रमशः पूरा किया जा रहा है।प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा अपनी जनहितैषी योजनाओं के तहत लगातार गांव के गरीब युवा,किसान एवम महिलाओ के विकास हेतु कार्य किए जा रहे है।एक और जहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार धान के मूल्य में वृद्धि कर रही है तो वही दूसरी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार पेट्रोल,डीजल व गैस की कीमतों में वृद्धि कर रही है।वही उन्होंने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि बीते 4 वर्षो तक जहा लगातार मैं आप लोगो के सुख दुख में शामिल रहा। वही अब चुनावी वर्ष में बड़े बड़े नेता आप लोगो के पास पहुंच लोक लुभावन वायदे कर सपना दिखाएंगे।केंद्र की मोदी सरकार जहा सिर्फ उद्योगपतियों की बात करती है वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव गरीब,युवा,किसान व महिलाओ के विकास की बात करती है।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा,विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू,विधायक प्रतिनिधि अरुण साहू,विधायक प्रतिनिधि पदमन प्रधान, युवराज चौधरी,भुवन विजय मालाकार,संजय बारीक,उग्रसेन साहू,संजय प्रधान,ईश्वर साहू,लोचन पटेल,तेजराम मालाकार,अर्जुन टोप्पो,कुबेर राट्रे ,बजरंग अग्रवाल,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामिंजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!