spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

अट्ठरहगढ़ फूल माली समाज के 20 वे महासभा में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
सामाजिक एकता की जमकर की सराहना

spot_img
Must Read


रायगढ़- माली समाज के लोग बहुत ही मेहनती है।आप लोगो के आयोजन में समाज को एकता देखने को मिल रही है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम गादी अडबहाल में अट्ठरहगढ़ फूल माली समाज के 20 वे महासभा के आयोजन में उद्बोधन के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि आयोजनों में हमेशा पुरुष वर्ग की उपस्थिति अधिकांश संख्या में देखने को मिलती है।परंतु यहां महिलाओ की भी भारी संख्या में उपस्थित सराहनीय है।माली समाज लगातार विकास की और अग्रसर हो रहा है।प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल सभी समाज के लिए उनके सामाजिक भवन की व्यवस्था कर रहे है।उन्होंने मुझे विशेष तौर पर इसकी जहा आवश्यकता हो ।वहा संज्ञान में लाने की बात कही गई है।प्रदेश के कांग्रेस शासन में गांव,गरीब,युवा,महिलाओ सहित समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किए जा रहे है।वही इसके साथ ही विधायक प्रकाश नायक द्वारा माली समाज के गौरव के रूप में डॉक्टर कुणाल पटेल व थाना प्रभारी लखन पटेल का सम्मान किया गया।

कलश यात्रा के साथ हुआ तीन दिवसीय महासभा का आयोजन
गौरतलब हो कि गादी अडबहाल में आयोजित अट्ठरहगढ़ फूल माली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया।
वही कार्यक्रम के अंतिम दिवस मां समलेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ ही सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया पूरी की गई।जिसके उपरांत नवनिर्वाचित सभापति की घोषणा व उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।वही इस अवसर पर समाज के कलाकारो द्वारा की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।


इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित समाज के पदाधिकारियों एवम गणमान्य नागरिकों में प्रमुख रूप से रामलाल पटेल,भोजराम पटेल,लखन पटेल,दिलेश्वर पटेल,सेवकराम पटेल, रघुमनि पटेल,साकार मालाकार,डॉक्टर रामकुमार पटेल,घनश्याम पटेल,भूषण पटेल,वासुदेव पटेल,नंदलाल पैकरा, खीरसागर मालाकार,बाबूलाल पटेल सहित भारी संख्या में समाज के अन्य लोग शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!