spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर सायबर सेल के साथ चक्रधरनगर और तमनार पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई…..

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

तमनार क्षेत्र में अवैध हथियार के खरीद-फरोत के दो आरोपी 02 देसी कट्टा और 02 जिंदा करतूस के साथ गिरफ्तार……

ओडिसा और रायगढ़ में सक्रिय एक बाइक चोर चढा चक्रधरनगर पुलिस के हत्थे, आरोपी से चोरी की 04 बाइक और 04 मोबाइल जप्त……

रायगढ़ । गत दिनों साइबर सेल प्रभारी को जानकारी मिली कि उड़ीसा क्षेत्र का एक आदतन बाइक चोर पिंटू महकुल उर्फ उड़िया जिसे रायगढ़ के चक्रधरनगर क्षेत्र में देखा गया है । साइबर सेल प्रभारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार को बाइक चोर के संबंध में अवगत कराया गया, जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा को क्षेत्र में संदेही पिंटू महाकुल उर्फ उड़िया की पतासाजी का निर्देश दिया गया । कल शाम बोईरदादर चौक में संदेही को यूनिकार्न बाइक के साथ पकड़ा गया, पूछताछ में अपना नाम *पिंटू महकुल (यादव) उर्फ उड़िया वर्तमान कलमीडीपा कोतरारोड़ किराया मकान तथा मूल निवास ग्राम भुक्ता साल्हेपाली थाना आम्बाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा* बताया । आरोपी से पूछताछ करने पर यह जानकारी निकलकर सामने आया कि आरोपी पिंटू महकुल रायगढ़ से चोरी की गई बाइक को ओड़िसा में और उड़ीसा से बाइक चोरी कर रायगढ़ में खपा रहा है । आरोपी के पास रखे हुए यूनिकॉर्न बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से करीब 20- 22 दिन पहले कवरकुंडा धर्मशाला से 1 नग मोटरसाइकिल यूनिकान को एवं एक बैग चोरी किया था । बैग के अंदर एक नग मोबाइल तथा वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एवं अन्य कागजात था जो मोबाइल सेट को निकालकर बैग और कागजात को जला दिया । अन्य चोरियों के संबंध में आरोपी पिंटू महकुल बताया कि करीब 3- 4 माह पहले कमला नेहरू पार्क चक्रधरनगर चौक से 02 मोटरसाइकिल और  बोईरदादर चौक से 01 मोटरसासकल चोरी किया है और अलग-अलग दिन कमला नेहरू पार्क से 4 नग मोबाइल सेट चोरी किया है । चोरी की 3 नग मोटरसाइकिल को इंदिरा विहार के पास जंगल में छुपा कर रखा है एवं मोबाइल सेट को कलमीडिया अपने किराए के मकान में रखा है । आरोपी के खुलासे के बाद आरोपी से कुल 4 मोटरसाइकिल रायगढ़ और 4 मोबाइल बरामद किया गया है । आरोपी से जप्त यूनिकार्न बाइक और एक मोबाइल को थाना चक्रधरनगर के पंजीबद्ध अपराध में तथा शेष तीन मोटर सायकल और 03 मोबाइल के संबंध में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा,  नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया, राजश्री वैष्णव, आरक्षक शैलेंद्र पैकरा, अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे, साइबर सेल के आरक्षक नवीन शुक्ला शामिल थे।

गिरफ्तार बाइक चोर – पिंटू महकुल उर्फ उड़िया पिता सुनील महकुल उम्र 24 साल निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड रायगढ़ स्थाई निवास ग्राम भुक्ता साल्हेपाली थाना आम्बाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा।

जप्त बाइक और मोबाइल – यूनिकार्न बाइक, हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो होण्डा लाल ऑरेंज कलर, हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और 04 मोबाइल ।

तमनार पुलिस ने दो बदमाशों से जप्त की 2 देसी कट्टा और 2 जिंदा राउंड….

डकैती, लूट, चोरी और मारपीट के एक दर्जन से अधिक संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं दोनों आरोपी….

  एसएसपी सदानंद कुमार को उनके विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि तमनार क्षेत्र में रहने वाला युवक आदित्य प्रधान अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में शामिल रहा है, जिसकी सक्रियता ओडिसा के साथ-साथ तमनार के हमीरपुर क्षेत्र में देखी गई है, आरोपी राहगिरों को हथियार दिखाकर लूटपाट, चोरी करने का आदी है । आरोपी आदित्य प्रधान क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में होने की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल प्रभारी और थाना प्रभारी तमनार को आरोपी पर विशेष निगाह रखने का निर्देश दिया गया। साइबर सेल प्रभारी एवं थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज आरोपी आदित्य प्रधान पर मुखबिर तैनात कर रखा गया था कि आज सुबह थाना प्रभारी तमनार को *ग्राम केशरचुंआ के पास* एक व्यक्ति को कट्टा के साथ देखे जाने की सूचना उनके मुखबिर द्वारा दिया गया । तत्काल थाना प्रभारी तमनार अपने थाने की टीम के साथ घेराबंदी कर संदेही को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़े । *आरोपी अपना नाम आदित्य प्रधान पिता जीवर्धन प्रधान 24 साल गिरसिंमा थाना हिमगिर जिला सुंदरगढ़ ओड़िसा* का होना बताया । अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी आदित्य प्रधान से पुलिस टीम कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने छोटे भाई अमृत प्रधान और उसके 6-7 साथियों के साथ मिलकर ओडिशा के विभिन्न स्थानों में चोरी, डकैती, लूटपाट घटना को अंजाम देना बताया और उसके भाई अमृत प्रधान के पास भी एक कट्टा होने की जानकारी दिया । आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उसके भाई अमृत प्रधान की पतासाजी के लिए तत्काल पुलिस टीम उड़ीसा गिरसिंमा रवाना हुई और आरोपी अमृत प्रधान के घर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना आया गया है । आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है । दोनों आरोपियों पर तमनार पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । दोनों भाइयों के विरुद्ध ओड़िसा के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, मारपीट, चोरी के करीब एक दर्जन अपराध होने की जानकारी ओडिसा पुलिस से मिली है । विदित हो कि गत दिनों आरोपियों द्वारा माइनिंग एरिया से एक सिक्योरिटी गार्ड का राइफल छीन कर घटना को अंजाम दिया गया था  । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज, सहायक उपनिरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान संतोष कुमार कुर्रे, देव प्रसाद राठिया, आरक्षक अरविंद पटनायक, भूपेश राठिया, किशोर कुमार कुल्लू और साइबर सेल आरक्षक नवीन शुक्ला  शामिल थे ।

अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपी– (1) आदित्य प्रधान पिता जीवर्धन प्रधान उम्र 24 साल, (2) अमृत प्रधान पिता जीवर्धन प्रधान उम्र 22 साल दोनों निवासी गिरसिंमा थाना हिमगिर जिला सुंदरगढ़ ओड़िसा

जप्त हथियार– 02 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!