spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

ट्राफिक डीएसपी शहर के ऑटो चालक संघ पदाधिकारियों और ऑटो चालकों का लिये बैठक….

spot_img
Must Read

रायगढ़ । आज दिनांक 11.02.2023 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन में विगत दिवस जिला कांकेर में ऑटो वाहन मे घटित हृदय विदारक सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय/क्षेत्र में संचालित ऑटो वाहनों में सुरक्षात्मक युक्ति अपनाने ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों एवं ऑटो चालकों का समीक्षा बैठक लिया गया । बैठक में मुख्यतः निम्न बिंदुओं पर जोर दिये जाने तथा निर्देशानात्मक बिन्दु का पालन करने का निर्देश दिया गया है । 

1- शैक्षणिक संस्थानों में संचालित ऑटो वाहनों के दाहिनी ओर पूर्णतः पाइप से बैरिकेडिंग करेंगे, ड्राइवर सीट पर किसी भी बच्चे को नहीं बैठाएंगे ।
2- यात्रियों के लिए चलने वाले ऑटो चालक अपने ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएंगे।
3- यात्रियों की सुरक्षा एवं आवश्यकता हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक युक्ति अपनाएंगे एवं प्रत्येक वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स (प्राथमिक उपचार पेटी) अनिवार्य रूप से रखेंगे ।
4- यात्रियों से विनम्र व्यवहार करें।
5- समस्त ऑटो वाहन के संपूर्ण दस्तावेज अपडेट रखें एवं चालक हमेशा वर्दी धारण किए हुए चालन करें।
6- ओवर स्पीड चालन, मोबाइल फोन पर बात एवं शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी तत्संबंध में समझाइश दी गई।
7- यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने का काम मुख्य मार्ग से हटकर करने निर्देशित किया गया।

       बैठक में उपस्थित जिला आटो संघ रायगढ़ के पदाधिकारियों एवं आटो वाहन चालकों द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुशांतो बनर्जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन करने आश्वासन दिया गया है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!