रायगढ़ /
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के विकास ठेठवार के नेतृत्व में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय एवम महापौर जानकी काटजू की गरिमामयी उपस्थिति में आपसी भाईचारा बढ़ाने व नफरत हटाने का पैगाम लेकर हाथ से हाथ जोडो यात्रा राजीव नगर वार्ड क्रमांक 1 में पहुंची।

जहां पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय ने अपने उदबोधन में वार्डवासियों से कहा कि हमारी विचारधारा एकता और भाईचारे की है व हमारी आस्था सभी धर्मों के लिए एक सी है अतः कांग्रेस मिलकर रहने के ही संदेश इस हाथ से हाथ जोडो यात्रा के माध्यम से आपको देना चाहती है उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों से ही लोगों के बीच मजहबी खाई बढ़ती जा रही है । बीजेपी ने धर्म के ठेकेदारों के माध्यम से लोगों के मन मे नफरत के जहर को भरने का काम किया है जो अच्छी परम्परा नहीं है उन्होंने कहा कांग्रेस की विचारधारा सभी धर्मों का आदर करना सिखाती है और सर्वधर्म समभाव की बात करती है जब हम मन से एक दूजे से मिलेंगे तभी हमारे मनों में भरी नफरती भावनाएं प्रेम में तब्दील होंगी और तभी हमारे राष्ट्र की ख्याति विश्व मे बढ़ेगी। वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण गुप्ता ने कहा कि आज हमारी देश मे लोगों की पहचान भारतीय की न होकर मजहबी हो चुकी है जिसके लिए जिम्मेदार ऐसी अवसरवादी राजनैतिक पार्टियां हैं जो वक़्त बेवक्त हमारे दिलों में एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना पैदा कर अपना स्वार्थ साधने के कार्य करती हैं हमे ऐसे लोगों के मकसद को समझना होगा और लोगों के दिलों से नफरत हटाकर उनके अंदर प्रेम की भावना जागृत करनी है।
महापौर जानकी अमृत काटजू ने कहा कि माननीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर की 3600 किलोमीटर तक यात्रा में नफरत छोड़ो भारत जोडो का जो पैगाम दिया था हम आज पैगाम को लेकर आप सभी सम्माननिय जनों के बीच हाथ से हाथ जोडो यात्रा के साथ उपस्थित हुए हैं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कांग्रेस हमेशा अपनी कुर्बानी देकर देश मे अमन और शांति की बहाली चाहती है कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ खोकर देश मे आजादी प्राप्त की है और आजाद भारत मे मुल्क के लोग शांति से रहें इस हेतु कांग्रेस के गांधी परिवार के ही दो प्रधानमंत्री पद पर रह चुके महान नेताओं ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी हम आयरन लेडी माननीया स्वर्गीय इंदिरा जी और उनके पुत्र स्वर्गीय राजीव जी के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते वही आज अवसर परस्तों की सरकार केंद्र में बैठे बैठे 70 साल की जब बात करती है तो यह भी बताए कि देश को आजाद कराने से पहले और आजादी के बाद कोई उनकी पार्टी के सदस्य का बलिदान का कोई ब्यौरा है क्या उनके पास देश को बताने के लिए ? उनके पास कोई ब्यौरा नहीं है क्योंकि वे सिर्फ व लोगों को ठगने और वादों से मुकरने का उद्देश्य रखते है लोगों की पीड़ा से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता आज महंगाई चार्म सीमा पर है मोदी जी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का फर्जी वादा किया पेट्रोल राशन गैस की कीमतें आसमान छूने लगीं लेकिन इन्हें कोई चिंता नहीं है वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने किसानों, बेरोजगारों ,महिलाओं के लिए जो कार्य किये हैं उन्हें सारे देश ने बतौर मॉडल अपनाया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक,महिला स्वायत्तता के लिए गोठान जिसमे गोबर से वर्मी कंपोस्ट व पोताई के कलर यह लोगों के आत्मनर्भरता के लिए रचनात्मक प्रयास है वहीं बच्चों के लिए अंग्रेजी व हिंदी माध्यम की आधुनिक शिक्षा आत्मानन्द स्कूलों के द्वारा कराने के सफल कार्य हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार ने किया है जिस पर हमें गर्व है ।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महंत,उपेन्द्र सिंह,संजय चौहान,संतोष चौहान,अजय प्रताप सिह,शकील अहमद प्रमुख संगठक सेवादल,दयाराम ध्रुवे,लखेश्वर मिरी,चंद्रशेखर चौधरी,बिज्जू ठाकुर,गौतम महापात्रे,कमल प्रधान,रिंकी पांडेय,प्रभाती महापात्रे,संजुक्ता सिंह,यशोदा कश्यप,सोनू पुरोहित, लक्ष्मण महिलाने,बिनु बेगम,संतोष कुमार,हेमंत ठाकुर,सोनू पुरोहित,प्रताप सिंह एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।







