रायगढ़ / घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम भेंगा री के सीनू कंपनी के तीन लोग सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जी हां आज सुबह शुक्रवार को लगभग 7:00 बजे लापरवाही पूर्वक गैस सिलेंडर का उपयोग करने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से गैस धीरे-धीरे रिसाव कर रहा था जिसकी गंध भी कमरे में लगातार फैल रही थी। धमाका इतनी जोरदार था की सर्वेंट क्वार्टर के परखच्चे उड़ गए हैं पूरा घर जलकर खाक हो गया है तीनों घायलों को आनन-फानन में रायगढ़ लाया गया जिसमें एक की हालात बेहद नाजुक बताई जा रही है जिसे तत्काल ही रायपुर रेफर किया गया है। सिलेंडर धमाके की आवाज दूर तक गई जहां आसपास के लोगों का जमावड़ा हो गया देखते ही देखते लोगों ने इसकी सूचना घरघोड़ा थाना प्रभारी को दी मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।








