रायगढ़ । जनजातीय समाज पर हो रहे धर्मांतरण एवं अत्याचार के विरुद्ध “हिन्दू महा पंचायत” द्वारा ८ फरवरी को आयोजित विशाल ‘धरना-सत्याग्रह का अग्र समाज ने समर्थन किया है l इस संबंध में अग्र समाज से जुड़े बजरंग लेंध्रा ने यह जानकारी मीडिया के जरिए उपलब्ध कराई साथ ही अपरान्ह 1 से 4 बजे तक चक्रधर नगर स्थित हेमू कालानी चौक रोड पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की है I
वही बरई समाज के अध्यक्ष उमेश थवाईत ने कहा कि “हिन्दू महा पंचायत” द्वारा आयोजित विशाल ‘धरना-सत्याग्रह ‘ का . बरई.थवाईत समाज समर्थन करता है और समस्त समाज बन्धुओं से हेमू कालानी चौक चक्रधर नगर रोड पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धरना सत्याग्रह को सफल बनाने
हेतु बरई.थवाईत समाज आव्हान करता है। बरई समाज हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहती है रामनवमी शोभायात्रा में भी हमारा समाज बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता हैं।