spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पर संगीन आरोप देह व्यापार के दलदल में धकेला जा रहा…अतरंग फोटो किया वायरल…पीड़िता पहुंची एसपी ऑफिस लगाई न्याय की गुहार…क्या कहती है रानी चौहान पढ़िए पूरी खबर

spot_img
Must Read

रायगढ़ /

आज सुबह 11:30 बजे एक महिला एसपी ऑफिस पहुंची जहां उसने कांग्रेस जिला अध्यक्ष रानी चौहान पर देह व्यापार के लिए दबाव डालने और कुछ अंतरंग फोटो को वायरल करने के आरोप लगाती हुई पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने पहुंची हुई थी।

एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है जिला अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है अज्ञात महिला ने कई संगीन आरोप जिला अध्यक्ष पर लगाएं।

महिला का कहना है कि रानी चौहान से कुछ माह पहले उसकी मुलाकात हुई थी जहां रानी चौहान पिकनिक के लिए केलो डैम लेकर गई थी अपने देवर से उसने महिला की मुलाकात करवाई कुछ तस्वीरें खिंचवाने के लिए भी कहा घर पर भी लेकर गई थी वहां भी कुछ फोटो खिंचवाई, उन सभी फोटो को महिला के परिजनों को भेजकर उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है देह व्यापार के दलदल में ढके लेने का आरोप लगाया गया है। इन सभी फोटो के वायरल होने से महिला के गृहस्थ जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है जहां उनके पति तलाक देने की बात कह रहे हैं। पीड़िता का साफ तौर पर कहना है उसे न्याय चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष रानी चौहान ने कहां की यह सारी बातें अनर्गल और निराधार है

बहरहाल सत्ता पक्ष में रहने वाले कांग्रेसी पार्टी की दमदार अध्यक्ष महिला नेत्री पर इस तरह के संगीन आरोप लगाए गए हैं जो पुलिस की जांच में ही पटाक्षेप होगा।

नोट :- ऐसी किसी भी खबर की इंद्रधनुष न्यूज़ पुष्टि नहीं करता।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!