रायगढ़- मेरे बीते 4 वर्षो के कार्यकाल पुसौर क्षेत्र में 20 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराए गए है।जिसमे सड़क,बिजली,नाली,सामुदायिक भवन,स्कूल निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत गुडु में आयोजित डी एम एफ योजनातर्गत निर्मित सामुदायिक मंच में छत निर्माण एवम छत्तीसगढ़ ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजनातर्गत निर्मित सी सी रोड के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि सड़क और सामुदायिक भवन में छत निर्माण कार्य आपके गांव की पुरानी मांगो में से है।जिसे वर्तमान में पूरा किया जा चुका है।आप लोगो द्वारा गांव में दो अन्य सड़क निर्माण की मांग रखी गई है।जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।आप लोगो द्वारा जो भी मांगे रखी जा रही है। उन्हे क्रमशः पूरा किया जा रहा है।मेरा हमेशा से प्रयास है कि

मेरे विधानसभा क्षेत्र के समस्त ग्राम सर्वसुविधायुक्त हो।हमारे प्रदेश के मुखिया गांव के व्यक्ति है।जब गांव का व्यक्ति प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने गांव के विकास की चिंता की।उन्होंने गांव के सुख सुविधा में बढ़ोत्तरी पर ध्यान देते हुए गांव के युवा,महिलाएं,गरीब व किसानों के विकास पर ध्यान दिया।यदि शासन की योजनाएं सही है तो निश्चित रूप से परिवार की उन्नति होती है।कांग्रेस शासन ने जो कहा है उसे पूरा किया है।

.बारिश में खस्ताहाल मार्ग से निजात,सार्वजनिक आयोजनों में होगी सुविधा
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत गुडु के लोगो सड़क व सामुदायिक भवन में छत निर्माण बहुप्रतीक्षित मांगो में शुमार रही है।बारिश में जहा पहुंचविहीन मार्ग की वजह से आवाजाही में परेशानी या सामना करना पड़ता था।तो वही सामुदायिक भवन के छत के अभाव की वजह से सार्वजनिक एवम निजी कार्यक्रमो के आयोजन में भी व्यवधान देखने को मिल रहा था।वही ग्रामीणों को इस समस्या को गभीरता से लेते हुए विधायक प्रकाश नायक द्वारा उक्त निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृति प्रदान कराए जाने अपनी अहम भागेदारी का निर्वहन किया गया।वही अब इनके निर्माण कार्य व लोकार्पण कार्य के पूरा होने से ग्रामीणों को आयोजनों एवम आवाजाही में हो रही परेशानी से निजात मिल सकेगा।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सुशील भोय,किशोर कसेर,गोपीनाथ चौधरी, खीरसागर पाईक,अशोक डनसेना,सेवती सोमनाथ खूंटे,जैमिनी गुप्ता,कन्हैया मेहर,तपस्वानी मेहर,सुषमा बारिक,सफेद गुप्ता, भुवनेश्वर साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।


















