शाला विकास व प्रबंध समिति के माध्यम से विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के शिक्षण संस्थाओं हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी से लेकर माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में शाला विकास एवं प्रबंध समिति के तृतीय त्रैमासिक बैठक के साथ-साथ ‘ जम्मों पढ़बो जुर मिलके’ विशेष कार्यक्रम चलाते हुए बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम लाने विद्यार्थियों में पठन अभिरुचि जगा कर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार करने सामूहिक पुस्तक पठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के विशेष निर्देश पर रायगढ़ जिला में

पुस्तक पठन को बढ़ावा देने और पुस्तकालय की उपयोगिता छात्र-छात्राओं को बताने के साथ लोग पुस्तकालयों से जुड़कर पुस्तकों का अध्ययन करने की भावना को प्रेरित करने हेतु 20 जनवरी शुक्रवार को पुस्तक पठन दिवस का आयोजन कर विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों द्वारा सामूहिक पुस्तक वाचन किया गया । इस आयोजन में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों पालकों एवं माताओं को भी आमंत्रित कर सामूहिक रूप से पुस्तक वाचन किया गया। कार्यक्रम में पुस्तकालय पंजी का संधारण करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी इच्छानुसार पुस्तक पढ़ने हेतु भी विशेष रूप से प्रेरित कर उन्हे पुस्तक भी आवंटित किया गया। इसी कड़ी में शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय के पुस्तकालय में सामूहिक रूप से पुस्तक पठन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित लेखक एवं कवियों की रचनाओं तथा पुस्तकालय में उपलब्ध उत्कृष्ट पुस्तकों का पठन किया गया संस्था के प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो द्वारा पुस्तक वाचन दिवस के बारे में विभागीय अधिकारियों के दिए गए निर्देशों की जानकारी दी गई ।एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल ने पुस्तकों की जीवन में महत्व को बताते हुए पठन अभिरुचि जगाने हेतु छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से प्रेरित किया । ‘जम्मों पढ़बो जुर मिलके’ कार्यक्रम में पूर्व सरपंच
शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मेदनी प्रसाद पटेल सदस्य नेहरू पटेल, सरपंच राजीव डनसेना एवं प्रधान पाठक कुमार साहू, व्याख्याता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल , एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल संस्था के व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल, चंद्रकांता सिदार फणेंद्र कुमार पटेल, लेखापाल केतनप्रसाद पटेल, सहाग्रेड तीन सरिता पटेल, विज्ञान सहायक रामेश्वर डनसेना एवं लाइब्रेरी प्रभारी लेखराम सिदार के साथ संकुल समन्वयक राजकमल पटेल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुस्तक पठन कार्यक्रम में सहभागिता दर्शाकर बच्चों को पुस्तकों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । सामूहिक पुस्तक पठन कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयं सेविका कुमारी लेखनी सिदार कुमारी प्रीति यादव सीमा यादव दीक्षा पटेल रोशनी सिदार मुस्कान महंत नेहा सिदार एवं कक्षा 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं की विशेष सहभागिता रही ।
शाला समिति की बैठक में इन विषयों पर की गई चर्चा …
स्कूलों में शाला प्रबंध समिति के तृतीय त्रैमासिक बैठक पर यू डाइस डाटा एंट्री, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, प्राप्त अनुदान राशि के लिए मदवार व्यय की जानकारी पर चर्चा, विद्यालय की गतिविधि व कार्यक्रमों पर चर्चा छात्र – छात्राओं को दस दिवसीय पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के प्रशिक्षण, सुघ्घर पढ़वईया स्कूल के नामांकन व क्रियान्वयन पाठ्यक्रम पूर्णता एफएलएन विचारात्मक एवं निदानालक छात्रों की उपस्थिति स्कूल से बाहर बच्चों को स्कूल आने पर चर्चा से लेकर अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर शाला विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ चर्चा बैठक के विषय बिंदु में शामिल थे ।










