spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

जे सी आई समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था – विधायक प्रकाश नायक
जे सी आई के काईट फेस्टिवल का विधायक प्रकाश नायक के हाथो हुआ उद्घाटन

spot_img
Must Read

रायगढ़ – जे सी आई रायगढ़ सिटी समाजसेवा से जुड़ी संस्था है।जिसने समाजसेवा के क्षेत्र में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय नटवर स्कूल के प्रांगण में जे सी आई रायगढ़ सिटी द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित दसवें काईट फेस्टिवल समारोह के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने लोगो को मकर सक्रांति की शुभकामनाए देते हुए आगे बताया कि जे सी आई द्वारा जहा डॉक्टर रूपेंद्र पटेल चिकित्सालय में नौवैद्य के माध्यम से मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।वही इस फेस्टिवल के माध्यम से पुरानी संस्कृति को जीवंत रखे जाने का सराहनीय कार्य भी किया जा रहा है।वही उन्होंने संस्था के सफल आयोजन हेतु शुभकानाए प्रदान करते हुए उनके सदैव समाजसेवा के कार्य के अग्रणी बने रहने की कामना की गई।

प्रवेश शुल्क की राशि मुक्तिधाम के रखरखाव में

गौरतलब हो कि है सी आई रायगढ़ सिटी द्वारा वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष स्थानीय नटवर स्कूल के मकर सक्रांति के अवर पर सतत काईट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहा है।इसी तारतम्य में यह आयोजन का दसवां वर्ष है।जहा आयोजको द्वारा बच्चो व लोगो के मनोरंजन हेतु पतंग प्रतियोगिता के अलावा कई मनोरंजक खेल स्टॉल भी सुसज्जित किए गए है।इसके अलावा कार्यक्रम में म्यूजिकल हाऊजी तथा सूफी नाईट का भी दर्शक आनंद उठा सकेंगे।बताना लाजमी होगा कि जे सी आई रायगढ़ सिटी की सराहना उनके जनसेवा कार्य को लेकर सदैव ही होते रही है।इनके द्वारा जहा जीर्ण शीर्ण हो चले मुक्तिधाम के रखरखाव एवम कायाकल्प की जिम्मेदारी उठाई गई।तो वही शहर के उधान को सुधारने की जिम्मेवारी भी पूरी की जा रही है।इसके अलावा आयोजित काईट फेस्टिवल में लोगो के प्रवेश हेतु रखी गई राशि को भी कायाघाट मुक्तिधाम के कायाकल्प में दिए जाने की बात कही जा रही है।जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।



आयोजित जे सी आई काईट फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में अनिल शुक्ला,शेख ताजिम, पूनम सोलंकी,योगेश अग्रवाल,आकाश अग्रवाल, मानव अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,मांग मोदी, अजय अग्रवाल,मुकेश केडिया,पंकज अग्रवाल,विनय अग्रवाल सहित संस्था के अन्य सदस्य एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!