पत्थलगांव/ मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व सदस्य पवन अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ सुखरापारा स्कूल पहुंच कर सभी विद्यार्थियों को गरम कपड़े,शैक्षणिक सामग्री और तिल की मिठाई खिलाई. इस अवसर पर स्कूल की प्रधान पाठिका गीता बंजारा ने पूरे स्कूल परिवार की ओर से पवन अग्रवाल तथा उनके परिवारजनों के प्रति आभार व्यक्त किया.


जशपुर जिले के प्रमुख समाज सेवी पवन अग्रवाल व उनके परिवार ने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता की उंचाईयों को प्राप्त करने में प्राथमिक शाला ही सीढ़ी की सबसे महत्वपूर्ण पायदान है. यंहा पर अपना लक्ष्य यय करके लगन के साथ शिक्षा की शुरुआत की जाती है. पवन अग्रवाल के परिवार के सदस्यों ने सुखरापरा स्कूल के सभी बच्चों को में स्वेटर व शिक्षण सामग्री भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की.
इस अवसर पर सुखरापारा के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। पत्थलगांव चिकित्सक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास गर्ग ने इस स्कूल में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा स्कूल प्रबंधन व्दारा चिकित्सा कैम्प आयोजन का सुक्षाव पर अपनी तत्काल सहमति प्रदान की.। यंहा की शिक्षिका अमृता गुप्ता ने पवन अग्रवाल तथा उनके परिवार के व्दारा की गई इस मदद की खातिर उनकी मुक्तकंठ से सराहना की.


यंहा कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शैलेश गुप्ता ने बच्चों को सभी छेत्र में आगे रहने की समझाइस दी। इन्होंने पढ़ लिखकर बड़े आफिसर बनने के लिए बच्चों को मेहनत करने की बात कही। ग्राम पंचायत सरपंच कमलूराम द्वारा बच्चों को लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी गई। प्रधान पाठक गीता बंजारा ने बच्चों को हमेशा सफलता की उंचाइयों को प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी पवन अग्रवाल लिटिल रोज इंग्लिश मीडियम के डायरेक्टर,छतीशगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व सदस्य उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुमलता अग्रवाल उपस्थित रही। साथ ही प्रख्यात डॉक्टर विकाश गर्ग,श्रीमती मेघा गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता कोरबा, कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शैलेश गुप्ता
प्रिंसिपल अनिल भगत, समन्वयक वैष्णव जी सहित अनेक लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन अमृता गुप्ता के द्वारा किया गया। बच्चे स्वेटर व शिक्षण सामग्री सामग्री पाकर अत्यंत खुश थे।








