spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

खाकी वर्दी धारी को कहा क्या उखाड़ लोगे मेरा…विधायक सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने सीएसपी और टीआई को हटाने की मांग… क्या कहते हैं एसपी…पढ़िए पूरी खबर

spot_img
Must Read

रायगढ़ / वार्ड नंबर 27 में उपचुनाव हुआ है जिसमें 2 दिन पहले ही किसी बात को लेकर पुलिस और जिला अध्यक्ष के बीज कहासुनी हो गई, गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई, चुनाव संपन्न के दौरान कुछ बात हुई, जिसका वीडियो मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिस पर जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने शराब के नशे में चूर होकर सीएसपी अभिनव उपाध्याय को कहा, क्या उखाड़ लोगे मेरा, तो सीएसपी कहते हैं जांच करवा कर कार्यवाही कर दूंगा, अनिल शुक्ला वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि सीएसपी का हाथ भी पकड़ रहे हैं। जहां मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी नेताओं का मजमा लगा हुआ है। वर्दीधारी के साथ इस तरह का अभद्र बर्ताव अशोभनीय है। जहां यह कोई पहला मामला नहीं है कांग्रेस के तथाकथित नेता हमेशा से ही विवादों में रहते हैं जब सत्ता अपनी हो तो बड़बोला पन आना लाजमी है।

वही आज विधायक प्रकाश नायक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय का घेराव किया जिसमें विधायक का कहना है सीएसपी द्वारा कहा गया कि आप शराब पीकर आए हो, जब तक जांच ना हो आप किसी पर भी आरोप नहीं लगा सकते। सीएसपी और टीआई को हटाने की मांग भी की गई है। विधायक ने एसपी से उचित कार्यवाही करने की बात कही।

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्यवाही जरूर की जाएगी।

नोट:- सोशल मीडिया में हो रहे वीडियो वायरल की पुष्टि इंद्रधनुष नहीं करता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!