रायगढ़ / वार्ड नंबर 27 में उपचुनाव हुआ है जिसमें 2 दिन पहले ही किसी बात को लेकर पुलिस और जिला अध्यक्ष के बीज कहासुनी हो गई, गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई, चुनाव संपन्न के दौरान कुछ बात हुई, जिसका वीडियो मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिस पर जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने शराब के नशे में चूर होकर सीएसपी अभिनव उपाध्याय को कहा, क्या उखाड़ लोगे मेरा, तो सीएसपी कहते हैं जांच करवा कर कार्यवाही कर दूंगा, अनिल शुक्ला वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि सीएसपी का हाथ भी पकड़ रहे हैं। जहां मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी नेताओं का मजमा लगा हुआ है। वर्दीधारी के साथ इस तरह का अभद्र बर्ताव अशोभनीय है। जहां यह कोई पहला मामला नहीं है कांग्रेस के तथाकथित नेता हमेशा से ही विवादों में रहते हैं जब सत्ता अपनी हो तो बड़बोला पन आना लाजमी है।
वही आज विधायक प्रकाश नायक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय का घेराव किया जिसमें विधायक का कहना है सीएसपी द्वारा कहा गया कि आप शराब पीकर आए हो, जब तक जांच ना हो आप किसी पर भी आरोप नहीं लगा सकते। सीएसपी और टीआई को हटाने की मांग भी की गई है। विधायक ने एसपी से उचित कार्यवाही करने की बात कही।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्यवाही जरूर की जाएगी।
नोट:- सोशल मीडिया में हो रहे वीडियो वायरल की पुष्टि इंद्रधनुष नहीं करता है।










