रायगढ़ / रायगढ़ जिले में किसी पहचान की मोहताज नहीं है दिव्य शक्ति संस्था, आज कौन इन्हें नहीं जानता है। जिले में ही नहीं पूरे राज्य में इनकी चर्चा परिचर्चा है दिव्य शक्ति के द्वारा लगातार ही सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं कम समय में ही इस संस्था ने अच्छी पहचान और दमदार मुकाम इख्तियार किया है। जहां लोग इस तरीके का कार्य के बारे में सोचते भी नहीं है। तो वहीं संस्था प्रमुख
श्रीमती कविता बेरीवाल ने सोच से बढ़कर कुछ अलग ही किया है।
साईं मोटर ड्राइविंग स्कूल के द्वारा सभी को निशुल्क कार ड्राइवर ट्रेनिंग दिया गया। आज ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर सभी ड्राइवरों को दिव्य शक्ति द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया
ताकि उन्हें कहीं भी काम करने में दिक्कत ना हो।
आज के वर्तमान स्थिति में मोटर कार ड्राइविंग सीखने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट रायगढ़ के ही बड़े संस्थानों में ड्राइवर की पोस्ट पर पदस्थ है। नौकरी पाने के बाद सभी के चेहरों पर एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है और अध्यक्षा श्रीमति कविता बेरीवाल को इस बात की खुशी है की उनके द्वारा एक बहुत ही नेक काम किया गया जिसमें कई घरों के चूल्हे जले और दुआएं मिली, इससे उन्हें एक नई सोच के साथ और अधिक काम करने की प्रेरणा भी मिलती है
101 लोगों को सिखाया कार ड्राइविंग
दिव्य शक्ति संस्था ने 101 लोगों को मोटर कार ड्राइविंग सिखाया जिसमें आज कई लड़के अच्छे जगहों पर कार्यरत हैं ऐसे बेरोजगार युवकों को जो घर में खाली बैठे हुए थे उन्हें दिव्य शक्ति द्वारा नई राह दिखाकर कार ड्राइवर ट्रेनिंग दी गई जिससे उनकी आय भी होने लगी साथ ही समाज में मान सम्मान भी बढ़ गया है।
जताया आभार अध्यक्षा का
कई लड़कों के द्वारा नौकरी लगने पर दिव्य शक्ति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कविता बेरीवाल का आभार जताया उन्हें घर आकर मिठाई तो खिलाया ही और कहा गया कि आपके द्वारा इस निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य से हमें रोजगार के साथ ही जीवन जीने की एक नई राह भी मिल गई ।
श्रीमती कविता बेरीवाल के लिए आसान नहीं थी यह राह
जी हां एक गृहणी के लिए घर के साथ-साथ समाज सेवा करना आसान नहीं होता है वो भी गरीब बस्तियों में जाकर आत्म निर्भर बनाना ऐसे कार्य में अनेक प्रकार की चुनौतियां आती है उसके बाद भी श्रीमती कविता बेरीवाल ने दोनो जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। वे दोनों ही पायदानों पर खरी उतरी है। इसी कारण आज समाज में इनकी एक अलग ही पहचान है।
बहरहाल दिव्य शक्ति संस्था द्वारा 101 लड़कों को ट्रेनिंग दिलवाया, इस कार्य के साथ ही दिव्य शक्ति संस्था द्वारा सिलाई प्रशिक्षण एवम ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का कार्य छोटी बच्चियों में अनवरत चलता रहता है










