सार्थक पहल हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे है शेख ताजीम की सराहना
रायगढ़ / प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम के द्वारा शिक्षा विभाग में विधायक प्रकाश नायक के प्रतिनिधित्व करण की प्रशंसा विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा की जा रही है निःसंदेह शिक्षा के क्षेत्र में ताजीम का कार्य प्रशंसनीय है।
प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष व शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि शेख ताजीम को विधायक प्रकाश नायक ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौपी है तब से लगातर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ताजीम ने सभी स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक,छात्र छत्राओ से मुलाकात कर शासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का क्रियान्वयन का प्रयास किया है
उनके सकारात्मक और सार्थक कार्यो को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों,प्राचार्यो,शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ताजीम के कार्यों की सराहना की जा रही है।
ताजीम ने बताया कि माननीय विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में विगत 6 माह में 30 स्कूल के छात्र छत्राओ से मुलाकात कर शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चो के प्रवेश की जानकारी,नि:शुल्क पुस्तक, गणवेश,मध्यान्ह भोजन,छात्रवृत्ति योजना,सरस्वती साइकिल वितरण व बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम,समय समय पर होनहार छात्र छत्राओ को सम्मानित करना ऐसे अनेक कार्यक्रम कराये जा रहे है साथ ही शिक्षा के छेत्र में शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा छात्र छत्राओ को मिले इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।










