रायगढ़ / रायगढ़ जिले के बंगुरसिया क्षेत्र में हाथियों की धमक देखी जा रही है जहां लगातार दो दिनों से हाथी पास के धान खरीदी केंद्र में आते हैं और धान से भरे बोरे को उठाकर जंगल की ओर ले जाते हैं।
आपको बताना चाहेंगे बंगुरसिया क्षेत्र में हमेशा ही जंगली हाथियों का डेरा देखा गया है धान खरीदी का जहां समय चल रहा है वहीं दूसरी ओर जंगली हाथियों ने केंद्र में आतंक मचाया है।
हाथियों के आने से ग्रामीण सहित केंद्र संचालक भी दहशत में है धान खरीदी केंद्र को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है










