spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

गारे पालमा प्लांट माइंस परिक्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण…

spot_img
Must Read


500 मी. सीसी रोड़ का भूमिपूजन एवं 150 मीटर नवनिर्मित सीसी रोड़ का लोकार्पण
वात्सल्य परियोजना के स्वास्थ्य संगिनियों को सायकल वितरण
तमनार- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा गारे पालमा प्लांट माइंस परिक्षेत्र अंतर्गत 10 ग्रामों में विगत वर्षों से सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत आय अर्जन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, कृषि विकास, कौशल दक्षता एवं खेल कला संस्कृति, जीविकोपार्जन एवं अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में अनेक कार्य संपादित किये जा रहे है। इसी क्रम में विकास कार्याें की श्रृंखला को निरंतर आगे बढ़ाते हुए माइंस परिक्षेत्र के ग्राम जांजगीर में 500 मीटर सीसी रोड़ का भूमिपूजन एवं नवनिर्मित 150 मीटर सीसी रोड़ का लोकार्पण श्री ओम प्रकाश, कार्यकारी उपाध्यक्ष, माइंस के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर, श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, श्री निलेश मिश्रा, प्रबंधक, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ माइंस, श्री हेमसागर गुप्ता, सरपंच ग्राम पंचायत जांजगीर, ग्राम्य प्रबुद्ध श्री ज्ञानसागर गुप्ता, श्री अनिल गुप्ता के विशिष्ठ आतिथ्य एवं शताधिक नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ओम प्रकाश जी ने कहा कि माइंस परिक्षेत्र के ग्रामों की संपूर्ण विकास के लिए जेपीएल तमनार समर्पित है। संस्थान अपने जेएसपी फाउण्डेशन के बैनर तले इन विकास कार्यों का सुनियोजित रूप से संपादित कर रही है। विगत वर्षों से माइंस परिक्षेत्र के ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, कृषि विकास, कौशल दक्षता, खेल कला संस्कृति, जीविकोपार्जन एवं अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में अनेक कार्य किये गये हैं। वहीं चलित चिकित्सा वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमित रूप से करने के साथ वात्सल्य परियोजना अंतर्गत स्वास्थ्य संगिनियाॅ महिलाएॅ एवं बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल में सकारात्मक भूमिका निभा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में सुरक्षित मातृत्व हेतु वात्सल्य परियोजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। वहीं कुपोषित बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए चिरंजीवी परियोजना संचालित है। जिसके अंतर्गत 42 कुपोषित बच्चों की देखभाल महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा है। महिला स्वास्थ्य संगिनियाॅ स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। उनके कार्यों को और सुगम बनाने एवं गति प्रदान करने के लिए उन्हें सायकल वितरित किये गये, जिससे कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में त्वरित व सुगमता से पहुॅच सकें।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!