कलाकार और हितैषियों ने चौक चौराहे में काटा केक
रायगढ़ / जिला कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक आचार्य के जन्मदिवस और नववर्ष को प्रकोष्ठ एवं शहर के कलाकार तथा उनके हितैषियों ने चौक चौराहे में केक काटकर और हनुमान पाठ तथा वेद आशीष मंत्रोचारण कर धूमधाम से मनाया ।
विदित हो के शहर के लोकप्रिय कलाकार गायक,अभिनेता,म्यूजिक कंपोजर,गीतकार और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष

दीपक आचार्य का 1 जनवरी नये वर्ष पर जन्मदिवस होता है जिससे जन्मदिन और भी यादगार रहता है,पहले भी दीपक के जन्मदिन को परिवार रिश्तेदार और दोस्त यादगार बनाते थे अब स्थापित कलाकार होने और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनका पूरा समूह एकजुट होकर उनके जन्मदिन को खास बना दिये,वही शहर के कलाकार उनके हितैषी,रिश्तेदार और दोस्तो ने मिट्ठुमुड़ा दुर्गा चौक,रायगढ़ स्टेडियम चौक,हाउसिंग बोर्ड चौक चौराहे तथा विशेष रूप से हनुमान मंदिर में सभी ने एक साथ हनुमान पाठ और सिंगर गीतिका वैष्णव द्वारा वेद आशीष मंत्रोच्चारण करते हुए केक काटकर शुभकामनाए दी।

कार्यक्रम दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग से शेख ताजीम, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष विजय शर्मा और शशांक षड़ंगी,कोषाध्यक्ष रामनंदन यादव,सह सचिव लक्ष्मीकांत तिवारी,कार्यकारिणी सदस्य सोनू महंत,संजीव मानिकपुरी,विनोद चौहान,और शहर के कलॉकारो में लालचंद यादव,ब्रजेश नन्दे,गीतिका वैष्णव,लक्ष्मीकांत यादव,मनीष शर्मा,शौर्य आचार्य,शिवम आचार्य,अंचल चौहान,नवीन बैरागी,तौशिव आलम,युवराज सिंह राजपूत,सिद्धार्थ सिंह राजपूत,हेमंत पटेल,शुभम राजपूत,दादा साहेब,छायांक पटेल,नमन जायसवाल,प्रतुष नायक,करण,राधेकृष्ण गुप्ता,लोकेश,एवं सैकड़ो समर्थको ने जन्मदिवस को विशेष बनाया,










