रायगढ़ / रायगढ़ जिले से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 2022 का साल खत्म होते-होते में दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में कई ऐसे घटनाएं सामने आई हैं जो वर्दी धारियों के लिए रहस्यमई बन गए है। आपको बताना चाहेंगे कि 31 दिसंबर के दिन छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाटी के बांसवाड़ा के जंगलों में एक सर कटी लाश मिली हैं । घने जंगलों की यह लाश सड़ी गली अवस्था में है।

गौरतलब हो कि नर कंकाल जिसकी सर धड़ से अलग हो गया है सर 30 मीटर दूर पड़ी हुई है। मानव शरीर लगभग पूरी तरह से गल चुका है जिससे बदबू भी आ रही है। कटे हुए सर पर बाल दिखाई पड़ रहे हैं।

विदित हो कि प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तत्काल ही छाल थाना में दी गई है मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बहरहाल संदिग्ध अवस्था में नर कंकाल मिलने से जहां इलाके में सनसनी फैल गई है वही ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है जो कि पुलिस के लिए जांच का विषय है।







