शहर के गांधी गंज परिसर में प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक आम और खास सभी प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकता है भोजन
रायगढ़ । नये साल में लोग नये अंजाद में साल की शुरूवात करते हैं कोई ना कोई अच्छा काम करने का संकल्प लेते हैं इसी कड़ी में श्याम प्रेमियों का एक युवा वर्ग है। जिन्होंने सभी को भोजन प्राप्त हो इस उद्देश्य से नये साल में संकल्प लिया है कि शहर के गाँधी गंज परिसर, श्री राम मंदिर के पास जरूरतमंद को भोजन करायेंगे। यह निःशुल्क भोजन की व्यवस्था दो घंटे तक चलेगा। भोजन बहुत स्वादिष्ट होगा जिसे कोई भी आम खास आदमी भी प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकता है। इसका शुभारंभ 1 जनवरी को श्री श्याम मंदिर रायगढ़ के महाराज आदरणीय शंकर महाराज के करकमलों द्वारा दोपहर 12 बजे भगवान को भोग के पश्चात होगा। इस खबर को लेकर जहां श्याम मंडल के सदस्यों व बुजुर्गों ने सराहा है वहीं रायगढ़ वासी भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। इस निःशुक्ल भोजन की व्यवस्था से बहुत लोगों को राहत मिलेगी।
ये विचार की सभी को भोजन मिले इस हेतु श्यामप्रेमी दो माह इस कार्य मे जूट थे।अब श्री श्याम रसोई का शुभारंभ होगा और गाँधी गंज परिसर, श्री राम मंदिर के पास प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक निःशुक्ल भोजन की व्यवस्था जाएगी है। इसका मुख्य उद्देश्य जरूरत मंद लोगों को भोजन प्राप्त हो कोई भूखा न रहे है। इस रसाई में कोई भी हम आप जिन्हें भूख लगी हो जाकर भोजन कर सकता है इसमे कोई भी आम हो या खास भोजन प्राप्त कर सकता है । श्री श्याम रसोई के शुभारंभ दोपहर 12 बजे गाँधी गंज परिसर, श्री राम मंदिर के पास किया जाएगा। श्याम प्रमियों ने सभी से कल प्रारंभ होने वाली बाबा श्री श्याम रसोई में सादर आमंत्रित किया है और प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।










